Advertisment

भागलपुर : जिस कोर्ट में पिता थे चपरासी, उसी कोर्ट में बेटी बनी जज

author-image
Swati Bundela
New Update
न्यायिक
Advertisment
सेवा परीक्षा दी और उसमें वो सफल हो गयी हैं. अब वह उसी अदालत में जज बन गयी हैं जहाँ उनके पिता जगदीश शाह ने लम्बे समय तक चपरासी की नौकरी कर चुके हैं.
Advertisment

साल 2013 में उनके पिता उस सिविल कोर्ट से रिटायर हो चुके थे. जुली ने अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के साथ साथ अपने पिता के सपने को भी साकार किया. जुली को परिणाम के विषय में बुधवार को ही पता चला.

Advertisment
पढ़िए : मिलिए आंड्ररा तंशिरीन से – हॉकी विलेज की संस्थापक

परन्तु दुःख की बात यह है कि जुली अपने पिता के साथ यह खबर बाँट भी नहीं सकती. ऐसा इसलिए है क्यूंकि जुली के पिता जगदीश साह जवाहरलाल नेहरू भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों ने घरवालों को उनसे बात करने से मना कर रखा है क्योंकि उन्हें आराम की जरूरत है. गुरुवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण, डॉक्टरों के मुताबिक आज शाम तक उन्हें दूसरे शहर रेफर किया जाएगा.
Advertisment


जुली ने बताया कि गवर्नमेंट हाईस्कूल से 2004 में मैट्रिक इम्तहान पास करने के बाद शहर के ही झुनझुनवाला कालेज से उन्होंने आईकॉम की पढ़ाई की. उसके बाद टीएनबी ला कालेज से कानून की पढ़ाई कर 2011 में डिग्री हासिल की.
Advertisment

पढ़िए : जानिए बीना राव हजारों बच्चों की जिंदगी कैसे बदल रहे हैं
Advertisment

जुली की पढ़ाई के दौरान ही 2009 में शादी हो गई थी. उनके पति दिल्ली में एक निजी फर्म में नौकरी करते हैं. मगर पढ़ाई की लगन की वजह से जुली ने इसी साल मार्च में हुई न्यायिक सेवा परीक्षा दी और उन्हें कामयाबी हासिल हुई.

परन्तु जुली इस बात से हताश हैं कि वह अभी तक यह खुशखबरी अपने पिता को अब तक नहीं सुना पाई हैं.
Advertisment


जुली जैसी लड़कियां इस बात का उदाहरण हैं कि मेहनत और लगन का परिणाम हमेशा मीठा ही होता है. हम ऐसी लड़कियों और उनके सफलता प्राप्त करने के प्रयासों की सराहना करते हैं.

पढ़िए : जानिए किस प्रकार अपने भोजन के जूनून को इंदरप्रीत नागपाल ने अपने अचार के व्यवसाय में बदला
woman empowerment Bhagalpur Bihar story judge in court women at work जगदीश शाह
Advertisment