New Update
जीत की कहानी
इस मुकाबले में भारत की सुमित्रा नायक ने आखरी समय में भारत को पेनल्टी किक द्वारा जीत हासिल करवाई । हालांकि उनके पास जीत के लिए आखरी तीन मिनट थे और उन्होंने टचडाउन पर स्कोर कर जीत हासिल की ।
शनिवार को फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में एशियाई रग्बी महिला चैम्पियनशिप डिवीजन 1 में उन्होंने सिंगापुर पर 21-19 के साथ अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल की ।
भारत ने शुरुआत से ही इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और भारतीय महिला रग्बी टीम की सदस्य स्वीटी कुमारी ने दो फर्स्ट हाफ ट्राई स्कोर किये थे । स्वीटी पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में छाई रही और उन्होंने फिलीपीन्स के खिलाफ भी हाई स्कोर करके काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था पर भी भारतीय टीम वो मुकाबला जीत नहीं पायी थी और वो मुकाबला जीत गयी थी ।
भारत की मुश्किलें उस समय काफी बढ़ गयी थी जब सिंगापुर ने जवाबी हमले में दो ट्राई किये और भारत से स्कोर 15 -12 से अपने पक्ष में हासिल करने के लिए तीसरी ट्राई करने के लिए कोशिश की । जीत के इस मुश्किल संघर्ष में सुमित्रा नायक ने दूसरी हाफ पेनल्टी पक्की कर भारत को जीत दिलवाई ।
टूर्नामेंट की जानकारी
भारत ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया । इस पप्रतियोगिता में भारत के आलावा सिंगापुर , चीन और फिलीपींस ने हिस्सा लिया था । बुधवार को फ़िलीपीन्स ने भारत को 32 - 27 से हराया था जबकि चीन ने सिंगापुर को 57 - 9 से हराया ।
भारतीय टीम की कप्तानी महाराष्ट्र की वहबिज़ भरुचा के हाथो में थी और भारतीय महिला टीम की उपकप्तान भी महारष्ट्र की नेहा पारदर्शी थी ।
भारत की २६ सदस्यीय टीम में कुल 26 महिला खिलाड़ी थे - 10 दिल्ली से , 2 बिहार से , 4 पश्चिम बंगाल से और 7 खिलाडी ओडिशा से है ।
इस टूर्नामेंट का विजेता चीन रहा जिसमे चीन ने फिलीपींस को 68 -0 से हराकर जीत अपने नाम की ।