भारत की मुख्य महिला रैली ड्राइवर बानी यादव के विषय में जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

 बानी माथुर यादव  भारत की  सबसे प्रमुख महिला ड्राइवर्स में से एक है. वह अकेली एक ऐसी महिला ड्राइवर हैं जिन्होंने 2015 में इंडियन रैली चैंपियनशिप - एशिया कप जीता था. वह दो बच्चों की माँ हैं और वह कुछ अनोखा करने में विश्वास रखती हैं. भारत की मात्र एक ऐसी महिला है जिन्होंने सभी बड़ी रैली जीत ली  है.

Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया के द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-:


Advertisment

इस खेल को पुरुषों का खेल माना जाता है और पुरुषों को महिलाओं के विपरीत हारना पसंद नहीं है. पुरुषों के अनुसार यह अच्छा है कि महिलाएं अलग अलग  क्षेत्रों में हिस्सा ले रही हैं और अपना नाम बढ़ा रही हैं परंतु वह उनके द्वारा स्वयं को हारता हुआ नहीं देख सकते. उनके अनुसार महिलाओं के लिए प्रोफेशनल रेसिंग मात्र एक हॉबी है.  परंतु यदि कोई महिला उस रेस में जीत जाती है तो वह इसे हजम नहीं कर पाते.


बानी यादव ने 4 साल पहले ही वाली रेसिंग करना शुरू किया.  वह बहुत अच्छे से रैलिंग और अपने परिवार के बीच नियंत्रण बना पाती हैं.  उन्हें रैली रेसिंग करने की प्रेरणा अपने पिता से  मिली. परंतु उनके पति ने उन्हें अपने सपने को पूरा करने  के लिए प्रोत्साहित किया. बानी बताती हैं कि किस प्रकार अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बेटों के बड़े होने का और आर्थिक रूप से स्थिर  होने का इंतजार किया.

Advertisment

एक रैली के बाद उनके शरीर से कुछ किलोग्राम कम हो जाते हैं.  परंतु उसके बाद वह चॉकलेट ,हेल्थ बार, दूध और पानी लेती है.  उनका  जान अपने एनर्जी लेवल को हाय रखने में होता है. वह  सुबह 4:00  बजे उठकर सैर पर जाती हैं.


Advertisment

उन्हें अपनी नेविगेटर सुख बंस मन पर पूरा भरोसा है.  वह अपनी इस टीम को दर रेट डेविल्स कहती हैं.  वह मन को अपनी बेटी की तरह मानती हैं.



Advertisment

उन्हें माइकल जैक्सन ब्रूस स्प्रिंगस्टीन और जॉर्ज माइकल जैसे गायकों का गीत सुनना बहुत पसंद है.


वह स्वयं को पराजित करने में विश्वास रखती हैं.  वह इस बात को मानती है कि वह अपने पुरुष और महिला प्रतीतोगियों के बीच फर्क नहीं करती . परंतु कभी-कभी उनके  उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपनी पिछली परफॉर्मेंस से बेहतर पर्फॉर्मेंस देने की होती है.

Advertisment

वह अपने काजल के बिना कहीं भी बाहर नहीं जाती. उन्हें अन्य लोगों से विरोध का सामना करना पड़ा परंतु इसके बावजूद भी वह जीती.  उनके अनुसार मनुष्य का लिंग उनकी क्षमताओं को परिभाषित नहीं करता.


 
women drivers in India women rally drivers in india बानी यादव मुख्य महिला रैली ड्राइवर