Advertisment

महोबा के गौरहारी में सड़क बनी नाला

author-image
Swati Bundela
New Update
Advertisment


स्वच्छ भारत अभियानों से दूर, बहुत दूर, हमारे देश में ऐसे बहुत से गाँव हैं जहां साफ़ पानी, सुलभ की सुविधाएं और अन्य मौलिक सुविधाओं का नामोनिशान भी नहीं है। ऐसा ही एक गाँव है, गौरहारी, बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में। और अब तो ये हाल है कि मुहावरे को मरोड़ कर हम कह सकतें हैं कि 'पानी सर से ऊपर चला गया है'। गंदा पानी। दो महीने से सफाई ना होने के कारण यहाँ नालों का पानी अब सड़कों पर बह रहा है, और लोग यहाँ रह भी रहे हैं, काम भी कर रहे हैं। ज़ाहिर है कि यहाँ बीमारियाँ पनप रहीं हैं, पर अधिकारियों की तरफ से कुछ कार्य तो दूर, कोई आश्वासन भी नहीं आया है।
Advertisment

'पानी सर से ऊपर चला गया है'।


खबर लहरिया 
feminism in india खबर लहरिया bundelkhand women women empowerment
Advertisment