मेंट्रुअल कप: मासिक धर्म कप क्या होता है, हमें इसका इस्तमाल क्यूँ करना चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update


इस विडियो में देखिये मेंट्रुअल कप/मासिक धर्म कप क्या होता है, हमें इसका इस्तमाल क्यूँ करना चाहिए | विजय कप यशिका खतेर का आइडिया था. भारत में अभी तक मेन्स्ट्रवुशन से संबंध रखती हर चीज़ को एक अलग ही नज़र देखा जाता है. किंतु फेमिनिसम और लॅंगिक सम्मानता की बात चीत के तहत ऐसे इश्यूस मेनस्ट्रीम में डिसकस हो रहें हैं. इस वीडियो में यशिका समझती है कि औरतें सॅनिटरी नॅपकिन के अलावा कुछ और एक्सपेरिमेंट करने से डरती है. इस नये इन्वेन्षन के साथ यशिका महिलाओं को विभिन्न ऑप्षन्स पेश करना चाहती है.

Menstrual cup vijay cup india yashica khater