New Update
मिताली ने 32 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है । इनमें 2012, 2014 और 2016 के वर्ल्ड कप भी शामिल हैं। वह 2006 में भारत की पहली टी-20 कप्तान बनी थीं।
मिताली ने साल 2019 में 9 मार्च को गुवाहाटी में अपना आखिरी टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
टी-20 से संन्यास लेने के बाद अब वह अपना पूरा ध्यान वनडे पर केंद्रित करेंगी। मिताली ने कहा, '2006 से टी-20 इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं टी-20 इंटरनैशनल से रिटायर होना चाहती हूं ताकि मैं 2021 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में अपनी पूरी ताक़त और समय सही तरीके से लगा सकूं।'
मिताली ने कहा, 'देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना रहा है और मैं इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी-20 महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज के लिए शुभकामनाएं देती हूं।'
हालांकि मिताली राज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 सितंबर से शुरू होनेवाली टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स 5 सितंबर को टीम चुनने वाले थे । हालांकि अब यह जानना दिलचस्प होगा की मिताली की रिटायरमेंट के इस फैसले से सिलेक्टर क्या फैसला लेते है।
रोहित और विराट से पहले अपने नाम किया रिकॉर्ड
भारत के लिए सबसे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के ही नाम है। उन्होंने भारतीय पुरष टीम के सदस्य रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली से भी पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था ।
वनडे में मिताली ने 6720 रन बनाये
अब तक मिताली राज ने 203 वनडे खेलकर 6720 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 शतक और 52 अर्धशतक हैं। मिताली का वन डे में 51।29 का औसत है।