मिथाली राज वर्ल्ड कप क़ुअलिफ़िएर्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी

author-image
Swati Bundela
New Update

इंडियन टीम आखरी बार बैंकाक में हुए एशिया कप में देखी  गयी थी. इस टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना इस समय ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बिग बैश में भाग ले रहे हैं.



Advertisment

 मिथाली राज वर्ल्ड कप क़ुअलिफ़िएर्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी


भारत का अगला बड़ा मैच वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर होगा. वह ग्रुप ऐ का हिस्सा है जिसमें श्रीलंका, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और थाईलैंड जैसी टीम भी होंगी. ग्रुप बी में पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड एंड पी एन जी जैसी टीमें भी होंगी.


इंडिया अपने ओपनिंग क्वालीफ़ायर से पहले ७ फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ श्री लंका में एक वार्म आप मैच खेलेगी.


Advertisment

दोनों ग्रुप की टीमें पहले राउंड में चार मैच खेलेंगी, उनमें से ३ विजयता टीम सुपर सिक्स स्टेज में पहुँचेंगी. वह अपनी टीम द्वारा स्कोर किये गए पॉइंट्स को भी जोड़ लेंगी.


जो चार टीम सुपर सिक्स टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी, वह दुसरे ग्रुप के साथ तीन मैचेस खेलेंगी. इनमें से ८ टीम चुनी जाएँगी जो आई सी सी वर्ल्ड कप २०१७ में खेलेंगी. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच २१ फरवरी को होगा.


Mithali Raj भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला खिलाड़ी मिथाली राज वर्ल्ड कप क़ुअलिफ़िएर्स