Advertisment

मिलिए सब-इंस्पेक्टर अनिला पराशर से जिन्होंने कचरे में पड़े बच्चे को ब्रेस्टफ़ीड कराया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अनिला ने बताया की उन्हें 02 अगस्त, 2018  को एक फ़ोन आया की एक 2 दिन का बच्चा डस्टबिन में पायी गयी  है । बच्ची बहुत ज़्यादा रो रही थी, उसका गला बिलकुल लाल था क्योंकि  वो भूखी थी और भूख के कारण बस रोये जा रही थी ।

अनीला ने कहा की " मैं उसे हस्पताल लेकर गई पर  वो बच्ची बहुत रो रही थी इसलिए मुझे उसे ब्रेस्टफीड करवाना पड़ा , बाद में डॉक्टर में मुझे बताया की बच्ची को दूध पिलाना ज़रूरी था नहीं तो वो मर जाती ।
Advertisment

करुणा के सम्मान में पुरुस्कार 


अनिला को 18 अगस्त को नई दिल्ली के लाजपत भवन सभागार में आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड दिया जाएगा ।
Advertisment


वह पूरे राज्य से अनिला एकमात्र पुलिसकर्मी हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा।
Advertisment

पिछले साल अगस्त में, अनीला ने इस बच्ची को ब्रेस्टफीड करा उसकी जान बचाई थी । यह बच्ची कचरे के डब्बे में पायी गयी थी ।

पुलिस और ममता

Advertisment

इसी साल मई में इसी तरह  दया और मानवता दिखाते हुए, एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हवलदार इकबाल सिंह ने अपने हाथों से एक परलाइज़्ड बच्चे को श्रीनगर में खाना खिलाया। इसके अलावा, बेंगलुरु की एक अन्य पुलिसकर्मी ने पिछले साल एक नवजात शिशु को एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास से कचरे के ढेर में प्लास्टिक की थैली में लिपटे हुए बुरी हालत में पाया।

शिशु लड़के को सहायक उप-निरीक्षक नागेश आर और उनकी टीम ने बचाया और महिला कांस्टेबल अर्चना द्वारा नर्स किया गया। नागेश आर ने द हिंदू को बताया, “बच्चा बुरी हालत में था। वह खून से लथपथ था और एम्बिलिकल कॉर्ड उसके गले में लिपटी हुई थी। "
Advertisment


मैटरनिटी लीव के बाद अर्चना ने ड्यूटी करना शुरू कर दिया और रोते हुए बच्चे को स्तनपान कराया। तीन महीने के एक बच्चे की माँ होने के नाते, उस बच्चे की दुर्दशा ने अर्चना के दिल को बुरी तरह से हिला दिया था । इतनी केयर करने के बावजूद भी वो बच्चा बच नहीं सका था ।उसके सर पर चोट के निशान भी थे ।
Advertisment

 
इंस्पिरेशन
Advertisment