मॉडल कैरल ग्रेशियस फैशन वीक में रैम्प पर प्रेगनेंट उतरीं।

author-image
Swati Bundela
New Update


ये भारतीय इतिहास में पहली बार है कि एक गर्भवती मॉडल वॉक किया हो। गौरांग ने कैरल के साथ इस शो कि तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है जोकि काफी वाइरल हो रही हैं। कैरल ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ ये वॉक की और बहुत ही खूबसूरत दिख रही थीँ।

कैरल में साल 2013 में अपने  दोस्त सैममुअल जीजा के साथ शादी की थी।

Carol Gracias Carol Gracias
कैरल ग्रेशियस pregnant model india carol gracias