यह अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल थीं

author-image
Swati Bundela
New Update


1. परिणीति चोपड़ाpublive-image

इशकज़ादे में काम करने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ट्रिपल डिग्री हैं, उन्होंने बिज़नेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में मेनचेस्टर बिज़नेस स्कूल से ग्रेजुएशन कर रखी है। उन्हें एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना था और इस बॉलीवुड जगत से उन्हें पप्रियंका चोपड़ा ने अवगत करवाया।

2. अमीषा पटेलpublive-image

कहो न प्यार है कि अभिनेत्री अमीषा पटेल, टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, मैसाचुएट्स से इकोनॉमिक्स में स्वर्ण पदक ले चुकी हैं। उनके पास बोस्टन यूनिवर्सिटी से बायो-जेनेटिक इंजिनीरिंग की भी डिग्री है। 42 वर्ष की इस अभिनेत्री को भरतनाट्यम आता है और ये अपने विश्वविद्यालय की हेड गर्ल रह चुकी है।

3. प्रीटी जिंटाpublive-image

इस 43 वर्षीय अबिनेत्री ने शिमला के सेंटस बेड़े कॉलेज से अंग्रेज़ी में डिग्री प्राप्त की। इन्हें विलियम शेक्सपियर अत्यंत प्रिय है। कल हो न हो कि इन नायिका ने बाद में आगे जाके साइकोलॉजी पढ़ा और मास्टर्स की।

4. ऐश्वर्या राय बच्चनpublive-image

ऐ दिल है मुश्किल की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपने एच.एस.सी के बोर्डस में 90 प्रतिशत अंक लायी थी। इनके पास आर्किटेक्चर की डिग्री है। मिस वर्ल्ड रही ऐश्वर्या को क्लासिकल नृत्य एवं संगीत आता है।

5. अनुष्का शर्माpublive-image

अनुष्का शर्मा ने माउंट कार्मेल कॉलेज से आर्ट्स में डिग्री ली। एन.एच. टेन की ये अभिनेत्री अभी इकोनॉमिक्स में मास्टर्स कर रहीं हैं।

6. सोहा अली खानpublive-image

पटौदी की राजकुमारी ने बल्लीओल कॉलेज से मॉडर्न इतिहास में डिग्री ली है। रंग दे बसंती में काम करने वाली इस अभिनेत्री ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल रिलेशन्स की पढ़ाई की और डिग्री ली। इन्होंने एक किताब लिखी जिसका नाम है “पेर्लिस ऑफ़ बीइंग मोडरटेली फेमस”

7. सोनम कपूर आहूजाpublive-image

अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती सोनम कपूर ने यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया नामक सिंगापुर के कॉलेज से पढ़ी। इन्हें इकोनॉमिक्स और राजनीतिक विज्ञान में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से डिग्री मिली है।

8. विद्या बालनpublive-image

डर्टी पिक्चर में काम करने वाली इस अभिनेत्री ने सेंटस ज़ेवियर कॉलेज मुम्बई से ग्रेजुएशन की और सोशियोलॉजी में मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर्स की।

9. श्रुति हस्सानpublive-image

गब्बर इस बैक में दिखी अभिनेत्री श्रुति हस्सान ने सेंटस एंड्रू कॉलेज, मुम्बई से साइकोलॉजी में बैचलर्स की और संगीत की शिक्षा ली म्यूजिक इंस्टीटूट ऑफ़ कैलिफोर्निया से।

अब हमें अभिनेत्रियो को सुंदरता बिना दिमाग नामक चीज़ से नही बुलाना चाहिए क्योंकि इनमे से कुछ काफी ज्यादा पढ़ी लिखी है।
एंटरटेनमेंट