Advertisment

लोगों पर अपनी छाप छोड़ने के ८ सुझाव

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अच्छे से कपडे पहनना
Advertisment

एक ऐसे इंसान पर सबका ध्यान जाता है जिसने अच्छे कपडे पहने हो. ज़रूरी नही की लोगों को प्रभावित करने के लिए आपको मेहेंगे कपड़े या जूते ही खरीदने हो. आप सोचिए कौन सा रंग आपके त्वचा के रंग के साथ ज़्यादा अच्छा लगता है. एक साधारण सी एक्सेसरी से भी लोग आपकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Advertisment
सबसे अच्छे से बात करना

ऑफिस ऐटिकेटस को ध्यान में रखना चाहिए. एक ऐसा इंसान जो पूरा समय सबपर चिल्लाता रहता है उसे कोई पसंद नही करता. एक अच्छी छाप छोड़ने के लिए ज़रूरी है कि आप अपना बर्ताव अच्छा रखे.
Advertisment


पढ़िए: जानिए किस प्रकार व्यायाम करने से बेहतर काम करता है आपका दिमाग
Advertisment


सही रवैया
Advertisment


सकारात्मक सोच रखने से आप दुनिया को जीत सकते हैं. परंतु ज़रूरी है कि आप अपने आस पास एक सकारत्मक वातावरण बनाकर रखे. अपने आस पास के लोगों की मदद करने का प्रयास करे.
Advertisment

नेटवर्किंग

केवल कुछ लोगों से नही, सबसे बात कीजिये. इससे आपको वर्क कल्चर के बारें में भी पता चलेगा. आपकी सोच भी बदलेगी. आपका उद्देश्य आपके ऑफिस में काम कर रहे सब लोगों से कुछ सीखने का होना चाहिए. ऑफिस गॉसिप करने से लोगों पर आपका एक अच्छा प्रभाव नही पड़ेगा.

अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास कीजिये

ज़रूरी है कि आप अपने द्वारा की गयी गलतियों की ज़िम्मेदारी ले. दूसरों पर दोष डालने से कुछ नही होगा. अपनी गलतियाँ स्वीकार कीजिये. यह बुद्धिमत्ता के लक्षण हैं.

प्रश्न पूछिये

यदि आप किसी से प्रश्न पूछना चाहते हैं तो यह एक बहुत अच्छी बात हैं. हो सकता हैं आपके प्रश्न सामने वाले को सिद्ध करदे कि आपमें कितनी क्षमता हैं और आप कुछ बड़ा करने में कितनी रूचि रखते हैं.

शांत बने रहना

काम के दौरान आपको बहुत प्रेशर महसूस हो सकता हैं. लेकिन उस समय शांत रहने से सबपर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

मास्क न पहनिए

यदि आप अपने कीमती सामान कि बात करते रहेंगे या फेक एक्सेंट में बात करने की कोशिश करेंगे तो लोग आपको पसंद नही करेंगे. आप जैसे हैं वैसे ही रहिये. इस प्रकार लोग आपकी और आपके काम की बहुत सराहना करेंगे.

पढ़िए : कुशा कालरा का वेंचर महिलाओं को उनके जीवन का लक्ष्य ढूंढने में मदद करता है

 
#workplace good impression success ladder working women छाप
Advertisment