Advertisment

वर्ष 2017 के लोकप्रिय इंटरव्यू

author-image
Swati Bundela
New Update
शीदपीपल.टीवी ने २०१७ में अनेक महिलाओं से उनकी सफलता के विषय में बात करि. इनमें से बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो समाज में सकारात्मकता फैला रही हैं या अपने प्रोफेशनल अनुभवों को एन्त्रेप्रेंयूर्शिप में इस्तेमाल करके स्वयं और दूसरों का जीवन आसान बना रही हैं. जानिए कुछ ऐसी महिलाओं के विषय में -:

Advertisment

१. राशि मल्होत्रा



Image result for Rashee Malhotra fitness shethepeopleशीदपीपल.टीवी को राशि मल्होत्रा ने अपने डॉग ट्रेनर के करियर के विषय में बताया. यह कुत्तों के प्रति उनका प्यार था जिसने उन्हें एक डॉग ट्रेनर बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने इंटरव्यू में लोगों को जानवरों से अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी.
Advertisment


पढ़िए : जानिए कैसे फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर खुश रहने लगी राशि मल्होत्रा



Advertisment


२. नबीला काज़मी



Advertisment
Image result for Nabila Kazmi shethepeople



इन्होंने बताया कि किस प्रकार एक कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़कर टीच फॉर इंडिया में भाग लिया और गरीब बच्चों को पढ़ाने लगी. इस दौरान उन्हें अलग अलग प्रकार कि सीख मिलीं जिनके विषय में उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया है.
Advertisment


पढ़िए : भारत के शिक्षा प्रणाली को बेहतर कर रही हैं नबीला काज़मी



Advertisment


३. इशिरा मेहता



Advertisment
Image result for Ishira Mehta shethepeople



इशिरा मेहता “क्रॉप कनेक्ट" कि फाउंडर हैं. वह लोगों तक वह क्वालिटी फूड पहुंचाना चाहती हैं जो सालों से भारत में उगाया जा रहा है जैसे रागी और बाजरा.

पढ़िए :जानिए किस प्रकार इशिरा मेहता लोगों को पौष्टिक भोजन करने के लिए कर रही हैं प्रेरित





४. अदिति गुप्ता



Image result for Aditi Gupta shethepeople



अदिति गुप्ता का “मेंस्ट्रूपीडिया” लड़ियों और महिलाओं को पीरियड्स के विषय में जागरुक करता है. वह इस इंटरव्यू में यह भी बताती हैं कि क्यों पीरियड्स के आस पास कलंक मिटाना क्यों अनिवार्य है.

पढ़िए : अदिति गुप्ता का “मेंस्ट्रूपीडिए” करता है लड़ियों को पीरियड्स के विषय में जागरूक





५. शर्मीली अग्रवाल कपूर



Image result for Sharmili Agarwal shethepeople



शर्मीली अग्रवाल कपूर अतमनतन की फाउंडर हैं. अतमनतन एक बहुत सुन्दर लक्ज़री और इंटीग्रेटेड रिसोर्ट है जो पुणे के पास मुलशी में स्थित है. उन्होंने हमारे द्वारा लिए इंटरव्यू में बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपना यह सपना सच किया.

पढ़िए : शर्मीली अग्रवाल कपूर बताती हैं कैसे बनाया उन्होंने अपना लक्ज़री वैलनेस रिसोर्ट





६. साक्षी श्रीवास्तव भट्टाचार्य



Image result for Sakshi Shrivastava Bhattacharya



साक्षी स्पिरिट ऑफ़ ट्रैक्करस की फाउंडर हैं. वह अलग-अलग आयु के लोगों को हिमालय पर ट्रेककिंग के लिए लेकर जाती हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि किस प्रकार उनके आर्मी बैकग्राउंड ने उन्होंने इंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रेरित किया. वह सबको एक बार ट्रेककिंग करने के लिए और प्रकृति में समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.



पढ़िए : ट्रैकिंग आपका मानसिक फोकस वापस लाने में सहायक है – साक्षी श्रीवास्तव भट्टाचार्य

७. कुशा कालरा



Image result for Kusha Kalra



कुशा कालरा "हैप्पी लाइवस" की फाउंडर हैं. वह अपने वेंचर के द्वारा महिलाओं को अपनी कहानियाँ बांटने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. उन्होंने इंटरव्यू में अपनी एन्त्रेप्रेंयूरिअल जर्नी के विषय में बताती हैं.

पढ़िए : कुशा कालरा का वेंचर महिलाओं को उनके जीवन का लक्ष्य ढूंढने में मदद करता है





८. इंदरप्रीत नागपाल



Image result for Inderpreet Nagpal shethepeople



वर्ष २०१७ के लोकप्रिय इंटरव्यू८. इंदरप्रीत नागपाल - इंदरप्रीत नागपाल ने पांच साल पहले अपने भोजन के जूनून को आगे लेकर जाने का निर्णय लेते हुए हर्ब्स एंड स्पाइसेस शुरू किया. अपने इस व्यवसाय के द्वारा वह घर के बने अचार लोगों तक पहुंचती हैं.

पढ़िए : जानिए किस प्रकार अपने भोजन के जूनून को इंदरप्रीत नागपाल ने अपने अचार के व्यवसाय में बदला





९. हरशिंदर कौर



Image result for Harshinder Kaur shethepeople



लुधियाना स्थित बाल चिकित्सक और लेखक डॉ हर्षिंदर कौर ने 300 से ज्यादा लड़कियों को अपनाया है और पंजाब में महिला कन्या भ्रूण हत्या की बुराई से लड़ने में 15 साल बिताए हैं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने हमें बताया की किस प्रकार लड़कियों का सशक्तिकरण उनका मिशन बन गया.

पढ़िए : बेटियों को बचाने के लिए जागरूकता फैलाती हैं डॉ हर्षिंदर कौर





१०. प्राची कागज़ी



Image result for Prachi Kagzi shethepeople



प्राची कागज़ी का वेंचर "पासपोर्ट्स" माता -पिता को अपने बच्चों के साथ घूमने का अवसर देता है. प्राची ने इंटरव्यू में अपने वेंचर और बच्चों पर ट्रेवल के सकारात्मक प्रभाव के विषय में बात करि.

पढ़िए :प्राची कागज़ी का वेंचर आपको और आपके बच्चों को एक साथ ट्रेवल करने का अवसर देता हैपढ़िए

best interviews लोकप्रिय इंटरव्यू वर्ष 2017
Advertisment