Advertisment

सरकारी स्कूल के टॉपर्स को अंग्रेजी टीचर ने हवाई यात्रा पर भेज ख़ास गिफ्ट दिया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के जल्लुरु की दो छात्राओं को 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने पर गिफ्ट के  रूप में पहली बार हवाई सफर करने का मौका मिला। यह अवसर उनको उनके अध्यापक ने दिया.


राव के साथ इस ट्रिप में स्टूडेंट्स के अलावा उनकी पत्नी भी गई थीं। 19 से 21 जुलाई तक ये सभी लोग हैदराबाद में रहे। हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में श्रीनिवास राव ने कहा कि टॉपर्स को महंगे गिफ्ट्स और इनाम देने की परंपरा सिर्फ प्राइवेट स्कूलों तक सीमित थी। उन्होंने कहा, 'मैं इस ट्रेंड को तोड़ना चाहता था, इसलिए मैंने स्टूडेंट्स को अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद ले जाने का सोचा। मैं इस तरह की कोशिश आगे आने वाले सालों में भी करता रहूंगा।'
Advertisment

बच्चों को दसवीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर स्कूल के इंग्लिश टीचर के. वेंकट श्रीनिवास राव ने बच्चों को हवाई सफर कर हैदराबाद घुमाया


राव की स्टूडेंट अंजली और नीरजा ने भी हैदराबाद के अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'हम हैदराबाद के सभी टूरिस्ट स्पॉट्स पर गए। चारमीनार, निजाम म्यूजियम, गोलकुंडा किला, सलारजंग म्यूजियम जैसी जगहों पर घूमने में बहुत मजा आया। अब हम आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।' स्टूडेंट्स 19 जुलाई को विशाखापत्तनम से हैदराबाद जाने के लिए निकले थे। 22 जुलाई को ये सभी लोग गरीब रथ से वापस विशाखापत्तनम आएंगे। आपको बता दें कि श्रीनिवास चार इंजिनियरिंग स्टूडेंटस  की पढ़ाई का खर्च भी उठा चुके हैं। राव के इस कदम की गांववालों के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने भी काफी तारीफ की।
इंस्पिरेशन
Advertisment