Advertisment

सोमया राव: सामाजिक नेटवर्क के पीछे जो चेन्नई बारीशो से बेहाल लोगो के बचाव प्रयास कर रहा है

author-image
Swati Bundela
New Update

सोमया राव, एक वकील और सार्वजनिक नीति सलाहकार है जो दिल्ली मे रहती है और काफ़ी सराहनीय काम कर रही है क्राउडसोर्स सूचना और सामाजिक मीडीया के द्वारा आपदा प्रबंध के लिए. वो इस कहानी के केंद्र मे है क्युकि उन्होने डिजिटल और सोशियल मीडीया का उपयोग करते हुए एक सामाजिक नेटवर्क बनाया जिससे चेन्नई बारीशो मे बेहाल लोगो तक पहुचा जा सके और उनकी मदात कर सके. इस योजना के लिए उन्होने एक वेबसाइट बनाई Chennairains.org के नाम से जो अलग तरह की सहयता और सेवाए उपलब्ध कराता है उन लोगो के लिए जो इस भयानक बाढ़ का शिकार बने है, साथ ही उन लोगो से मिलाता है जो इनकी सहयता करना चाहेंगे #ChennaiRains

Advertisment




 क्राउडसोर्स सूचना और सामाजिक मीडीया के द्वारा आपदा प्रबंध 

Advertisment


इस योजना के बारे मे बात करते हुए सोमया ने कहा की इसका आरंभ सोशियल मीडीया वेबसाइट ट्विटर के द्वारा हुआ, जब उनके एक सहेली ने कहा की हमे एक सूची बनानी चाहिए सारे जगह के नाम लिखके जहा लोग मदत और सहयता के लिए जा सके. उनकी यह छोटी सी कोशिश बड़ी व्‍यवस्था मे तब्दिल हो गयी जब उनको उनके और भी मित्रो और स्वयंसेवको से मदत मिली. इसके बाद ज़्यादा से ज़्यादा लोग सामने आए जो कोई भी रूप और किसी भी प्रकार की मदात कर सके, जो अंत मे वेबसाइट के रूप मे गठन हो गई. उनका कहना है की, "यह एक महान मंच है सहयोग करने के लिए".

यह आज की आधुनिक इंटरनेट संकल्पना है जहा लोग सूचना और साधन प्राप्त करते है, जहा अन्य प्रकार की सेवाए उपलब्ध कराई जाती है पैड या अनपेड, इंटरनेट के माध्यम से -  सोमया

Advertisment


डिजिटल अंतरिक्ष काफ़ी हद तक बढ़ चुकी है और बढ़ रही है, और फिलहाल क्राउडसोरसिंग का विचार आगे बढ़ते हुए लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है. यह आज की आधुनिक इंटरनेट संकल्पना है जहा लोग सूचना और साधन प्राप्त करते है, जहा अन्य प्रकार की सेवाए उपलब्ध कराई जाती है पैड या अनपेड, इंटरनेट के माध्यम से.  सोमया के शब्दो मे, क्राउडसोरसिंग बहुत ही महान है सूचना पाने के लिए, जब लोगो के पास बहुत सारी अलग तरह की सूचना मौजूद होती है लेकिन उसका पूरा चित्र नही होता. खास करके जब कही आपातकालीन या आपदा जैसी स्तिथी हो, जहा लोग सूचना देना या लेना चाहते हो. यह सबसे अच्छा तरीका है. आप इसकी तरफ साफ सूचना हासिल करने की दृष्टिकोण से देख सकते हो, जितना लंबा स्रोत होगा क्राउडसोरसिंग और कुल उतना ही अच्छा होगा.

क्राउडसोरसिंग बहुत ही महान है सूचना पाने के लिए, जब लोगो के पास बहुत सारी अलग तरह की सूचना मौजूद होती है लेकिन उसका पूरा चित्र नही होता - सोमया

Advertisment


सोमया इस बात पे ज़ोर देकर कहती है की यह समूह पहल थी जो टीम वर्क के आत्मा के बल पर आगे बढ़ी. सोशियल मीडीया के बारे मे बात करते हुए सोमया कहती है, “सोशियल मीडीया की महानता ये है की यह एक तुल्यकारक है, हालांकि आपको थोड़ी बहुत अँग्रेज़ी आनी चाहिए और इन चीज़ो तक पहुच होनी चाहिए जैसे अ) स्मार्ट्फोन और ब) इंटरनेट संबंध. अगर आपके पास है तो आप वहा एक अरब लोगो के साथ बराबरी से खड़े हो".  हालांकि वो ये बात मानती है की चेन्नई जैसे आर्थिक स्तिथि मे, बहुत सारे लोगो ने दूसरे लोगो के लिए ट्वीट किया जो इंटरनेट संबध तक पहुच नही पाए किन्ही कारणो की वजह से. अन्यता आपको डिजिटल अंतरिक्ष का ज्ञान और उस तक पहुचने की क्षमता होनी चाहिए ताकि आप उसका लाभ उठा सके.



Advertisment


सोमया इस बात पे ज़ोर देकर कहती है की यह समूह पहल थी जो टीम वर्क के आत्मा के बल पर आगे बढ़ी



 
Shethepeople #chennairainshelp sowmya rao women in news सोमया राव
Advertisment