New Update
१.पैडमैन
यह एक ऐसे पुरुष की कहानी है जो महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार हैं जो अरुणाचलम मुरुगनंथम की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने सेनेटरी नैपकिन्स बनाने की पहली कम लागत वाली मशीन बनायीं. यह फिल्म जो "मेंस्ट्रुअल हाइजीन" के विषय में लोगों को जगरूल करेगी २६ जनवरी को रिलीज़ होगी.
२. पदमावति
इस फिल्म में दीपिका पादुकोन चित्तोर की रानी पदमिनी का पात्र निभाती दिखाई देंगी जिन्होंने अलाउद्दीन खलजी के कब्ज़े में आने से बेहतर आत्मबलिदान करना सही समझा. इस फिल्म में कुछ बदलाव होने की बात चीत चल रही है और अब यह फिल्म २०१८ में दर्शकों को देखने को मिलेगी.
पढ़िए : शांति सिवाराम से मिलिए जिन्होंने नीरजा और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्में दी
३. मणिकर्णिका —द क्वीन ऑफ़ झाँसी
इस वर्ष कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस फिल्म में नज़र आएंगी. यह फिल्म २७ अप्रैल को बड़े परदे पर नज़र आएगी. इस फिल्म को तेलुगु फिल्म निर्देशक कृष के द्वारा निर्देशित किया गया है.
४. परी
परी एक हॉरर- कॉमेडी फिल्म लग रही है. इसके निर्देशक परोसित रॉय हैं और इसमें कहानी फिल्म की परमब्रता चटर्जी भी नज़र आएंगी. यह फिल्म ७ फरवरी को सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी.
६. हिचकी
रानी मुख़र्जी बड़े परदे पर वापस आ गयी हैं. इस बार वह हिचकी फिल्म में नज़र आएंगी जिसमें वह एक अध्यापिका जिन्हें टूरेट सिंड्रोम हैं. यह फिम दिखती है कि किस प्रकार यह अध्यापिका एक ऐसी कक्षा को पढ़ाती हैं जिसमें बहुत से अनुशासनहीन छात्र हैं . हिचकी हॉलीवुड फिल्म "फर्स्ट ऑफ़ द क्लास" फिल्म की रीमेक है.
७ . वीरे दी वेडिंग
यह फिल्म बहनों और उनके बीच गहरे संबंधों पर आधारित है. इस फिल्म में करीना कपूर,सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तालसनिए एक साथ नज़र आएंगे. यह फिल्म १८ मई २०१८ को रिलीज़ होगी.