3 Best Self-Help Books: सेल्फ हेल्प बुक सब की लाइफ में एक बहुत ही जरूरी रोल प्ले करती है| सेल्फ बुक से आप काफी कुछ सीख सकते हैं| नई और पॉजिटिव हैबिट्स अडॉप्ट कर सकते हैं, अपने करियर के लिए एक अच्छी गाइड के तौर पर सेल्फ बुक्स को पढ़ सकते हैंI आप अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ को मेंटेन करने के लिए कई सेल्फ बुक्स पढ सकते हैं जो आपको आपके करियर में, इंडिविजुअल ग्रोथ में, मेंटल और फिजिकल हेल्थ को स्ट्रांग रखने में मदद करेंगे|
किन सेल्फ हेल्प बुक्स से हो सकता है हमें लाभ?
1. The Alchemist
द एल्केमिस्ट बुक जो पौलो कोएल्हो द्वारा लिखी गई है, एक ऐसी कहानी है जो सपनों, साहस और आत्मा की खोज के माध्यम से जीवन की महत्वपूर्ण सीखें सिखाती है। पूरी कहानी एक स्पष्ट आर्थिक योजना बनाने के लिए अपने रूप में अजेय बनाने की चुनौती से शुरू होती है, जिसमें संतुलन की भूमिका, सपनों का महत्व और स्वयं को सत्य से मिलाने की प्रक्रिया होती है|
2. The 7 Habits Of Highly Effective People
द सेवेन हैबिट्स ऑफ़ हाईली इफेक्टिव पीपल एक बेहतरीन सेल्फ हेल्प बुक है| लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है और अच्छा रिव्यु दिया है| यह बुक आपको बताती है कि कैसे आप अपनी लाइफ में ग्रोथ की ओर बढ़ सकते हैं| इंडिविजुअल ग्रोथऔर सेल्फ मोटिवेशन से आपको सेल्फ मोटिवेशन आपको इस बुक से मिल सकता है| यह बुक आपको सिखाती है कि वह क्या स्टेप्स है और वह कौन से पॉइंट्स है जो आपको एक अच्छा और बैटर इंडिविजुअल बनने में मदद करेंग| आपको अपना लक्ष्य क्लियर रखना चाहिए और आपका लक्ष्य ऑनेस्ट, डेडिकेटेड होना चाहिए जिससे आपको पता हो कि आपको किस डायरेक्शन में जाना है| हमेशा लर्न करते रहे, कुछ नया सीखते रहें बाकी सब को भी साथ लेकर चलें इसका अर्थ है की लीडरशिप क्वालिटी आपके अंदर होनी चाहिए| यह किताब आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है|
3. The Power Of Now
द पावर का नो एक बेहद ही बेहतरीन सेल्फ हेल्प बुक है जिसने अनगिनत लोगों की लाइफ में कई पॉजिटिव चेंज लाए हैं| द पावर ऑफ नो आपको सिखाती है कि आप कैसे प्रेजेंट मोमेंट पर ध्यान दें और आज पर फोकस करें| द पावर का नो आपको सिखाती है कि आपको प्रेजेंट मोमेंट यानी वर्तमान क्षण में जीना कितना आवश्यक है और आप भविष्य के बारे में ओवरथीन कर कैसे अपने लिए अपनी मेंटल हेल्थ खराब करते हैं| कैसे कुछ लोग फ्यूचर के टेंशन लेकर और ओवरथिंक कर अपने प्रेजेंट मोमेंट को इंजॉय नहीं कर पाते और आज मैं नहीं जी पाते | फ्यूचर के बारे में अत्यधिक सोचते हैं और अपना वर्तमान क्षण भी गंवा देते हैं| जो आज है, जो अभी है, जो इस क्षण में है उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना और उस मोमेंट को खुलकर जीना बेहद जरूरी है|