Advertisment

Tips For Youth: 5 गलतियां क्या हैं जो युवाओं को कभी नहीं करना चाहिए

यह अक्सर स्टूडेंट्स में देखा जाता है उन्हें लर्निंग से मतलब ही नहीं होता वह केवल एग्जाम के लिए तोते की तरह पढते रहते है जबकि उन्हें एग्जाम से ज्यादा अपनी लर्निंग पर फोकस करना चाहिए। जानें अधिक इस ओपिनियन ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Youth

Tips For Youth

Tips For Youth: कई बार जरूरत से ज्यादा एक्साइटमेंट और ओवरकॉन्फिडेंस चीजों को काफी खराब कर देती है। इसी तरह युथ भी अपनी लाइफ में एक्ससिटेड रहते है। सब जानते यंग ऐज में हर किसी से गलतियां होती है। जो हम है और जो फ्यूचर में बनेंगे वह सब यंग स्टेज पर ही निर्भर करता है। यह स्टेज ग्रो और डेवलप करने की होती है। यंग ऐज ही वह समय है जब आप अपने पंख फैलते है और अपनी रूट्स को मजबूत करते है। इसी समय पर सबकुछ निर्भर करता है, ऐसे में इस समय को बर्बाद करने से आपका फ्यूचर भी खतरे में आ सकता है। कई युवा अपने फ्यूचर को सीरियस नहीं लेते और बहुत गलियां कर बैठते है। आइए जानते है ऐसी ही गलतियों के बारे में जो युवाओं का फ्यूचर ख़राब कर सकती है।

Advertisment

5 Common Mistakes That Ruin Youth

1. दूसरों को इम्प्रेस 

Advertisment

आज के दौर में देखा जाए तो बहुत से युवा केवल दूसरों को इम्प्रेस करने में लगे रहते है। वह चाहते है की लोग उन्हें अटेंशन दें उनकी बात सुनें। वह दूसरों को अटेंशन देते है और बदले में लोग उन्हें अटेंशन नहीं देते तो वह उदास होते जाते है। सबसे पहले आप अपने आप को इंप्रेस करें क्योंकि जब आप अपने आप से इंप्रेस रहेंगे तभी दुनिया को आप खुद पर इंप्रेस करवा पाएंगे।





Advertisment

2. लर्निंग से ज्यादा एग्जाम पर फोकस

यह अक्सर स्टूडेंट्स में देखा जाता है उन्हें लर्निंग से मतलब ही नहीं होता वह केवल एग्जाम के लिए तोते की तरह पढते रहते है जबकि उन्हें एग्जाम से ज्यादा अपनी लर्निंग पर फोकस करना चाहिए। यह समस्या एक गंभीर समस्या है। आजकल अधिकतर स्टूडेंट्स सिर्फ पास होने के लिए पढ़ रहे हैं जबकि पढ़ाई वही सार्थक होती है जिससे हम कुछ सीखें।

3. सेलिब्रिटी आइडल 

Advertisment

बहुत से युवा सेलिब्रिटी को अपना रोल मॉडल बना लेते हैं लाइफ में जबकि सेलिब्रिटी के बारे में हर कुछ अच्छे से जानते भी नहीं हैं। सोशल मीडिया में सेलिब्रिटीज के कुछ अपडेट को देखकर उनके जैसा बनना गलत है, आप उनकी मेहनत और लगन के बारे में भी जाने और फिर किसी को अपना रोल मॉडल बनाएं।

4. हर दोस्ती जीवन भर चलेगी

जब युवा अपने स्कूल या कॉलेज में होते वह अपना मुख्य समय अपने दोस्तों के साथ बिताते है उन्हें लगता है यह फ्रेंडशिप हमेशा चलेगी। इसी तरह हर युवा यही सोचता है। सच यह है की केवल आपके पेरेंट्स और सिर्फ़ कुछ दोस्त आपका साथ देते है। बहुत से दोस्तों की दोस्ती धीरे-धीरे ख़त्म हो जाती है। 

Advertisment

5. सोशल मीडिया पर टाइम ख़राब करना

टीनेजर्स को लगता है की उनका जीवन इसी तरह चलेगा बिना कुछ किए हुए। वह अपने मुख्य समय में रील्स स्क्रॉल करते है। यह केवल टाइम ख़राब करने का जरिया है। सोशल मीडिया को बहुत से युवा अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बना लेते हैं, जो कि ऐसा नहीं करना चाहिए हमको अपने जीवन में सोशल मीडिया को कुछ हद तक सीमित रखना चाहिए।

सोशल मीडिया Tips For Youth Youth
Advertisment