Reasons Why Do Girls Cry Over Periods: पीरियड्स ऐसी चीज है जिसके कारण से हम लड़कियों को बहुत सी समस्याओं का दैनिक आधार पर सामना करना पड़ता है और इससे संबंधित हमें बहुत कुछ समझौता कर के चलना पड़ता है। पीरियड्स को लेकर लाकियों में काफ़ी ज़िज़क और शर्मिंदगी होती है और इसी वजह से वे बहुत सारे मुद्दों को लेकर परेशान होती हैं और उनमें भावनाओं को लेकर निराशा और गुस्सा निकलता है।
5 कारण जिनकी वजह से लड़कियां पीरियड्स के दौरान रोती हैं
1.ऐंठन और सूजन
अक्सर लड़कियां पीरियड्स में ऐंठन के दर्द से रोती हैं जो काफी असहनीय होती है और इसके कारण से उनको काफी परेशानी होती है। ऐंठन की वजह से उन्हें स्कूल और कार्यस्थलों में काफी परेशानी होती है, क्योंकि उनमें सूजन भी हो जाती है, जिस वजह से उन्हें बैठने और चलने में काफी परेशानी होती है और इस कारण अक्सर रो देती है या परेशान हो जाती है।
2. दाग का डर
पीरियड्स में लड़कियों को सबसे ज्यादा डर दाग के होते हैं कि कहीं उन्हें पब्लिक प्लेस में दाग की वजह से शर्मिंदगी न झेलनी पड़े और इसके कारण से वो अपना कॉन्फिडेंस भी खो देती है। दाग ऐसा मुद्दा है जो हर लड़की खुद से संबंधित कर सकती है क्यों कि ये सार्वभौमिक समस्या है हर लड़की की जिनके पीरियड्स में इन बातों का डर सताता है।
3. मूड स्विंग
मूड स्विंग हर लड़की को अनुभव करना पड़ता है और ये एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो पीरियड्स के वक्त सबके साथ होती है क्यों कि इसके कारण से उनके मूड पर काफी असर और फर्क पड़ता है और लड़कियों को अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग भावनाएं महसूस होती हैं। दर्द और सूजन के कारण काफी चिड़चिड़ापन हो जाता है जिसकी वजह से अलग-अलग भावनाएं आती हैं और ये काफी स्पष्ट सी बात है।
4. फ़ूड क्रेविंग
पीरियड्स के वक्त मूड में बदलाव की वजह से अलग-अलग तरह की चीजें खाने की इच्छा होती है पर हर वक्त हर खाने की चिज़ अपने पास उपलब्ध नहीं होने के कारण चिड़चिड़ापन होने लगता है और इस्से मूड पर काफी असर पड़ता है जिससे लड़कियों को रोना या गुस्सा आ जाता है।
5. सेनेटरी नैपकिन की अनुपलब्धता
अधिकतार बार पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं जिसके कारण पीरियड्स कभी भी आ जाते हैं और इसके कारण हम तैयार नहीं होते हैं और अगर ऐसे पीरियड्स हो जाते हैं और हम लड़कियां किसी सार्वजनिक स्थान पर हैं और हमारे पास सेनेटरी नैपकिन ना हो तो खूब चिरचिरा जाते हैं और भावनात्मक रूप से परेशान हो जाते हैं।