Advertisment

Priorities: 5 चीजें जो आपकी पहली प्राथमिकता होना चाहिए

ओपिनियन l ब्लॉग: हर इंसान की अपनी प्रिऑरिटीज़ होनी चाहिए जैसे किसी के लिए उनका करियर तो किसी के लिए उनका परिवार इन सब में हम कई बार खुद को भूला देते हैं जो कि अच्छी बात नहीं है।

author-image
Anjali Singh
New Update
Women's Success(iDiva)

5 चीजें जो आपकी फर्स्ट प्रिऑरिटीज़ होनी चाहिए (Image credit- iDiva)

5 things should be your first Priorities: हर इंसान की अपनी प्राथमिकताएं होनी चाहिए जैसे किसी के लिए उनका करियर तो किसी के लिए उनका परिवार इन सब में हम कई बार खुद को भूला देते हैं जो कि अच्छी बात नहीं है। हमें खुद को भी उतना ही महत्व देना चाहिए जितनी हम अपने सामने वालों को देते हैं और अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई आपकी प्राथमिकताओं को नुकसान पहुंचा रहा है तो आप उनसे दूर हो जाएंगे क्योंकि ऐसा माहौल है या लोग आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं और ऐसा करने से आप बुरे नहीं बनोगे बाल्की खुद के लिए और दूसरे के लिए उदाहरण बनोगे।

Advertisment

5 कौन सी चीजे है जो आपकी फर्स्ट प्रिऑरिटीज़ होनी चाहिए?

1. ड्रीम जॉब या करियर 

हम सभी को अपने सपनों को फर्स्ट प्रिऑरिटीज़ में रखना चाहिए, लड़की होने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि हम सब सिर्फ समझौता करें। अपनी पसंद की नौकरी करने का हक सबको है और इन्हें पूरा करने का पहला कदम हमें ही लेना होगा और अगर हमें अपने माता-पिता को जिद भी करनी पड़े तो इस तरह से कोई बुरा नहीं है और ये करने से हम बुरी बेटियां नहीं होते हैं बाल्की हम ये इसलिए करना चाहते हैं कि भविष्य में अपने माता-पिता के लिए स्तंभ बन सकें।

Advertisment

2. खुद के टर्म्स और कंडीशन

लड़की होने का ये बिल्कुल भी मतलब है कि हमारी जिंदगी को कोई और कंट्रोल करे, हमें पूरी तरह से पूरी होनी चाहिए कि हम अपना फैसला खुद ले। समाज का जो गलत धारणा है कि लड़की अपने लिए सही फैसला नहीं ले सकती तो ये उनकी बहुत बड़ी भूल है। हम लड़कियाँ वो सब कर सकती हैं जो लड़के और शायद उनके लिए बेहतर और इसके लिए हमारे बहुत से उदाहरण भी हैं जहां लड़कियों ने साबित किया है कि उनके फैसले किस हद तक सही होते हैं और उनके किस प्रकार के विकास भी हुए हैं तो हमें पूरी आजादी है कि हम अपनी जिंदगी के टर्म्स और कंडीशन खुद बनाये हैं।

3. अपनी पसंद के कपडे

Advertisment

हम क्या पहनेंगे और क्या नहीं इसका फैसला सिर्फ हम करेंगे, ये समाज नहीं। हमें इस बात की पूरी जानकारी है कि हमें कब और क्या कहना चाहिए, कपड़े पहनने चाहिए और जिन्हें भी ये लगता है कि हम छोटे कपड़े अपने शरीर को दिखाने के लिए या फिर किसी को सिड्यूस करने के लिए पहचानते हैं तो ये उनकी गंदी सोच है जो उनका किरदार है। परिभाषित करता है. अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक सभी लड़कियों को है चाहे वो टीनएज हो या एडल्ट।

4. खुद की ख़ुशी

दूसरो के लिए सोचना अच्छी बात है पर जब वही दूसरे आपके बारे में इतना ज्यादा सोचने लगे कि आपको खुद के बारे में सोचने दे तो वो बहुत बुरी बात है। जब दूसरे की बात हो या फैसला आपकी ख़ुशी को ख़त्म करने लगे तो उन्हें रोक दे क्यों कि दूसरो की ख़ुशी के लिए खुद की ख़ुशी का सौदा करना सही नहीं। खुद की ख़ुशी को हमें पहली प्राथमिकता देनी चाहिए इसकी वजह से कोई आपसे नाराज़ हो या ना हो।

Advertisment

5. सेल्फ रिस्पेक्ट

अपने स्वाभिमान को कभी मरने न दें, इसे कोई आपसे नाराज क्यों न हो जाए। अगर कोई इंसान आपको सम्मान ना दे और आपकी बेइज्जती करे तो ऐसे लोगो से हमेंशा खुद को बचाकर रखे और अपने स्वाभिमान को कम ना होने दे, इसे अपनी प्राथमिकता रखे क्यों कि किसी को भी ये हक नहीं वे आपको या आपके स्वाभिमान को चोट लगने चाहिए वो आपका परिवार हो या दोस्त।

 
priorities प्रिऑरिटीज़
Advertisment