Are Beauty Pageants Only Based On Beauty: सौंदर्य प्रतियोगिता जिसे ब्यूटी पेजेंट भी कहा जाता है इसे कई मायने में केवल सुंदरता का प्रमाण माना जाता है अधिकतर प्रश्न भी यही आते हैं कि क्या प्रतियोगिता में विजई एक महिला ही पूरे विश्व या ब्रह्मांड में सुंदर है, पर कहीं ना कहीं के मान्य नहीं है प्रतियोगिता केवल सुंदरता का नहीं यहां प्रतिभा को भी प्रोत्साहन दिया जाता है,आज हम जानेंगे कौन से ऐसे कारक हैं जो सुंदर्य प्रतियोगिता को सुंदरता की अवधारणा से अलग रखता है।
क्या ब्यूटी पेजेंट केवल सुन्दरता पर आधारित है
1. चयन प्रक्रिया
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी एक सिलेक्शन प्रॉसेस से जाना पड़ता है, जिसमें प्रतिभागियों को खुद से जुड़ी सभी जानकारियों को देना पड़ता है।
2. प्रतिभा
ईन सभी प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता भी होती है जिसमें सभी को अपने अंदर का हुनर जेसे नृत्य, संगीत, नाट्य रूपांतर आदि।
3. प्रशिक्षण
चयन प्रक्रिया के बाद कुछ दिन तक इन सभी प्रतिभागियों का प्रशिक्षण किया जाता है, जिससे उनके अंदर के प्रतिभागी को और निखारा जाता है।
4. परिक्षा
यहां परीक्षा का अर्थात उनकी सूझबूझ से हैं कि वह किन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं, और अभी तक उन्होंने सामाजिक कार्य हेतु क्या-क्या योगदान दिया है और यदि वह प्रतियोगिता जीतते हैं तब वह समाज के प्रति कौन से अच्छे कार्य कर सकते हैं।
अंत में यही निष्कर्ष निकलता है यह प्रतियोगिताएं केवल एक सुंदरता पर आधारित नहीं है हर वर्ष कई देशों से बहुत सी महिलाएं इस प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेती हैं, जिसमें सभी प्रतिभागी एक दूसरे की संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान की विशेषताओं के बारे में जानते है, यही नहीं एक दूसरे को प्रोत्साहन देना ईन सभी गुणों का आदान प्रदान करते हैं | उदाहरण के लिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन जो मिस यूनिवर्स रहीं हैं, उन्होंने बताया कि केसे मिस यूनिवर्स के समय के केसे मिस फिलिपीन्स ने उनकी निस्वार्थ सहायता करी यदि ये विशेषता हर प्रतियोगी में हो तो केवल सुंदरता मायने नहीं रखता | जिसे ये स्पष्ट होता है केवल कड़ी मेहनत, सूज भुज, खुद पर और खुद के द्वारा समाज के प्रति कितना कार्य करना ही सभी ब्यूटी पेजेंट का कार्य है।