Advertisment

Are You Dating a Toxic Man: ये है एक टॉक्सिक इंसान की निशानी

author-image
Swati Bundela
New Update
are you dating a toxic man

-जब आप किसी रिश्ते में आते हैं तो आपकी बहुत-सी इच्छाएं होती है। सबसे ज्यादा इच्छा उस रिश्ते में शांति और खुशी की होती है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि आप एक टाॅक्सिक रिश्ते का हिस्सा हो जाती हैं। ऐसे रिश्ते में खुशी व शांति का स्थान कम ही होता है और अधिकतर समय आपको शारीरिक अथवा मानसिक तनाव ही होता रहता है। ऐसे टॉक्सिक रिश्ते के लक्षण आपको पता होने चाहिए ताकि आप अपनी शांति और सुकून जिसकी आप हकदार हैं, उसे बरकरार रख सकें।

Advertisment

कौन होता है टॉक्सिक इंसान?

एक रिश्ते में अगर एक साथी दूसरे के द्वारा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित हो रहा है तो वह रिश्ता और इंसान दोनों ही  टॉकसिक की श्रेणी में आते हैं। एक टॉक्सिक इंसान खुद में असुरक्षित महसूस करता है। वो अपने रिश्ते को लेकर भी बहुत असुरक्षित रहता है और अपने पार्टनर पर विश्वास नहीं करता है। इसके साथ ही ऐसा व्यक्ति काफी प्रभुत्वशाली, आत्मकेंद्रित और अपने पार्टनर को नियंत्रित करने वाला होता है। अगर आप एक टॉक्सिक रिश्ते में है तो आप अपने द्वारा किए गए हर कार्य की जवाबदेही अपने पार्टनर को देने पर मजबूर होते हैं। क्योंकि ऐसा व्यक्ति आपके जीवन को निर्देशित करना चाहता है। इस प्रकार के रिश्ते आपको नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं और आपको नुकसान पहुँचाते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका रिश्ता भी ऐसा ही है तो उस रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले दो बार सोचें।

आइए आपको बताते हैं कि एक टॉक्सिक इंसान की पहचान कैसे करें -

Advertisment

1. इस प्रकार के इंसान आपसे वही बातें करेंगे जो आप सुनना पसंद करेंगी। ऐसे रिश्ते में आपका व्यक्तिगत विकास नही होता है। इस प्रकार के इंसान अपने गलत और अनुचित व्यवहार के लिए बार-बार माफी मागेंगे और आपको मनाने के लिए तरह-तरह के तोहफे देंगे।

2. इस तरह का इंसान हर बात पर आपको मजाक का पात्र बनाएगा लेकिन फिर 'मजाक था' कहकर अपनी गलती भी
नही मानेगा।

3. इस प्रकार के इंसान आपके व्यक्तिगत विकास को कभी बढ़ावा नही देंगे। वो आपके काम या किसी काम के प्रति आपके जुनून को लेकर कभी उत्साहित नहीं होंगे और आपसे ऐसा कुछ बोलेंगे जिससे आपका आत्मविश्वास कम हो।

Advertisment

4. अगर आप एक टॉक्सिक रिश्ते में है तो आप काफी चिड़चिड़े और खफा रहने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर घर करने लगती हैं और आपको मानसिक रूप से प्रभावित करती हैं।

5. ऐसे इंसान के साथ आपको हर वक्त एक बंधन जैसा महसूस होगा। आपको लगेगा कि आप कुछ भी अपनी मर्जी से नही कर पा रही हैं और आप अपने पार्टनर के प्रति जवाबदेही है।

toxic man traits dating a toxic man
Advertisment