Advertisment

जानिए क्या हैं इफेक्टिव कम्युनिकेशन के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

आप चाहे नौकरी करते हैं या फिर बिज़नेसमैन हैं, आपकी सफलता किसी न किसी रूप में आपके संचार पर भी निर्भर करती है। अपने विचार और अपनी बात को कितने प्रभावी तरीके से दूसरे लोगों तक आप पहुंचा पाते हैं। प्रभावी शब्दों का प्रयोग करते हुए कितने अनोखे तरीके से आप खुद को दूसरे के सामने प्रस्तुत करते हैं यह आपके संचार पर निर्भर करता है। इसलिए आपनें अकसर लोगों को कहते सुना होगा कि प्रभावी संचार की कला (Good Communication skills) रखने वाले लोग अपने जीवन में ज्यादा तरक्की पाते हैं। 

Advertisment

इफेक्टिव कम्युनिकेशन के फायदे 

जब कोई व्यक्ति अपनी बात कहते समय अच्छे और प्रभावी शब्दों का चयन करता है और बड़ी ही खूसूरती के साथ अपने वाक्यों को पूरा करता है, उसे प्रभावी संचार कहा जाता है. प्रभावी संचार में स्पीकर की बात प्रवाभी होने के साथ ही अर्थ पूर्ण भी होती है।

अच्छा संचार किसी भी क्षेत्र में कामयाबी का रास्ता बनाता है।अगर आप अपनी बात बड़े प्रभावी ढंग से कहने में निपुण हैं तो यकिन मानिए आप अपनी वाणी से हर किसी को न सिर्फ प्रभावित कर पाते हैं बल्कि लाखों लोगों के बीच अपनी छवि का निर्माण भी कर लेते हैं। 

Advertisment

करियर में मिलती है सफलता 

एफ्फिक्टिवे क्म्मुनिकेशन स्किल आपके व्यवसायिक करियर में अहम भूमिका निभाते है। जितने प्रभावी तरीके से अपने कलीग या साथी कर्मचारियों को आप काम की ब्रीफ देंगे उतनी ही प्रभावी छवि का निर्माण आप उनके बीच कर पाएंगे। एक स्टडी के अनुसार एक प्रभावी वक्ता या स्पीकर किसी भी कंपनी को बखूबी संचालित करता है। यही कारण भी है कि अच्छी स्पीकिंग  स्किल्स (Speaking Skills) वाले व्यक्ति की हर जगह पर ज्यादा मांग होती है। 

कुछ बातों का ध्यान रखना है जरुरी 

Advertisment

कम्युनिकेशन में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होगा. हमेशा याद रखें कि किसी भी ऐसे शब्दों को अपने संचार में शामिल नहीं करना चाहिए जो किसी को हानि पहुंचाए।ऐसी शब्दावली जो किसी व्यक्ति विशेष को प्रभावित करने के बजाय उन्हें भ्रमित करे, ऐसे वाक्यों को अपने संचार में बिलकुल भी शामिल न करें।  

रिश्तों में बढ़ती है नज़दीकियां

इफेक्टिव और बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स न सिर्फ प्रोफ़ेशनल लाइफ में बल्कि आपकी पर्सनल लाइफ में भी अच्छा असर करते हैं। अगर आपके अंदर खुद को रिप्रेजेंट करने की बेहतर स्किल्स मौजूद हैं तो आपके रिलेशनशिप में कोई दरार कभी नहीं आ सकती। इफेक्टिव कम्युनिकेशन की वजह से आप अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से अपने दिल की बात समझा सकते हैं और उसकी बातों को समझ भी सकते हैं। यह आपको बेहतर फीलिंग्स एक्सप्रेस करने में हेल्प करता है। 

Advertisment

भीड़ से अलग पहचान 

आजकल हर क्षेत्र में कॉम्पीटीशन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में ज्ञान के साथ साथ व्यक्ति का अपनी बातों और अपने नॉलेज को सबके सामने प्रेजेंट करने भी आना चाहिए। भीड़ में सबसे अलग लगने और अपनी बेहतर पहचान बनाने के लिए जरुरी है कि आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम करें। इफेक्टिव कम्युनिकेशन होने से आप को अलग देखा जाता है और आपके नॉलेज को अप्प्रिसिएट भी किया जाता है।  

inspiration
Advertisment