Advertisment

Skills: स्किल डेवलपमेंट से आप फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की ओर बढ़ेंगे

इंडिविजुअल ग्रोथ और लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप अपनी स्किल को टाइम टू टाइम अपडेट और पॉलिश करते रहें। फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस सब चाहते हैं लेकिन उसके लिए बेहद जरूरी है क्या अपने स्किल और वर्क को रिफाइंड और पॉलिश रखें।

author-image
Neha Dixit
New Update
Skills

Self-Growth (Image Credits: Freepik)

Focus On Skill Development And Money Will Chase You: फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस सभी जाते हैं सब चाहते हैं कि वह अपने रिस्पांसिबिलिटी खुद उठाएं सब चाहते हैं कि वह अपनी लाइफ अपनी मर्जी के हिसाब से जी सकें और ऐसा करने की चाह में कई बार लोग पैसों के पीछे भागना शुरू कर देते हैं लोगों को यह समझना जरूरी है कि पैसे के पीछे भागने से पैसा नहीं बनते बल्कि अपनी स्किल अपने प्रोफेशनल वर्क पर्सनालिटी और अपने टैलेंट को पॉलिश्ड, अपडेटेड और रिफाइंड रखने से आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंस और रिच बन सकते हैं। आप किसी भी प्रोफेशन में हो अगर आपकी स्किल्स और आपकी पर्सनालिटी अपडेटेड और पॉलिश्ड है तो लोग आपको पे करेंगे लेकिन अगर आप पैसों के लिए काम कर रहे हैं और आप अपनी स्किल पर ध्यान नहीं दे रहे तो आप अपने काम को जस्टिफाई नहीं कर पाएंगे।

Advertisment

बढ़ते हुए कंपटीशन में जरूरी है स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करना

किसी भी फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए और इंडिविजुअल गो करने के लिए सबसे पहला पॉइंट है कि आप अपने वर्क को और अपनी स्किल्स को अपडेटेड रखें। आपके प्रोफेशनल वर्क, पर्सनालिटी, स्किल में ऐसा क्या यूनिक है जो दूसरों के स्किल में नहीं यह सोचना बहुत जरूरी है क्योंकि बदलते इस लाइफस्टाइल के साथ बढ़ रहा है कंपटीशन और इस बढ़ते हुए कंपटीशन में जरूरी है कि आप जिस भी फील्ड में जो भी वर्क कर रहे हैं उसमें आप बेस्ट प्रेजेंट करें। जौब या पैसों के पीछे भागने से हो सकता है कि आपको जॉब मिल जाए अपॉर्चुनिटी मिल जाए लेकिन उसे अपॉर्चुनिटी मिलने के बाद आपको उसके साथ जस्टिफिकेशन करना होगा।

स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करने से क्या फायदे होंगे?

Advertisment

1. Increased Self-Confidence 

स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करने से आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा आप बेहतर ऑपच्यरुनिटीज अट्रैक्ट कर पाएंगे और फाइनेंशली इंडिपेंडेंट बन पाएंगे। जब आपको कई सारी स्किल आती होंगी आप अपने वर्क को प्रेजेंटेबल बना पाएंगे। आपको हर टास्क रिफाइंड और पॉलिश्ड तरीके से करना आता होगा तब आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा आपको खुद पर कॉन्फिडेंस होगा कि आप यह वर्क आसानी से कर सकते हैं। यही सेल्फ कॉन्फिडेंस, सेल्फ बिलीफ और लर्निंग आपको फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस और फ्रीडम की ओर ले जाएगी।

2. Better Opportunities 

Advertisment

स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करने से आप अपने वर्क को और भी ज्यादा रिफाइंड अपडेटेड और प्रेजेंटेबल बना पाते हैं। अपनी स्किल पर लगातार काम करते रहने से, नई स्किल सीखने से, अपनी पर्सनालिटी को एनहांस करने से, अपने वर्क को प्रेजेंटेबल बनाने से आपके अंदर कॉन्फिडेंस आता है और आप बेटर ऑपच्यरुनिटीज अट्रैक्ट कर पाते हैं। कई सारी ऑपच्यरुनिटीज है जिसमें आपको कुछ पर्टिकुलर स्किल्स रिक्वायर्ड होती हैं जब आपके पास वह स्किल होगी तो आप बेटर और ज्यादा ऑपच्यरुनिटीज अट्रैक्ट कर पाएंगे और फाइनेंशली इंडिपेंडेंट भी हो पाएंगे।

3. Individual Growth

नई स्किल सीखना और अपनी पर्सनालिटी को प्रेजेंटेबल बनाना आपकी इंडिविजुअल ग्रोथ के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है। जब आपके अंदर कई सारी स्किल होगी तब आप किसी भी टास्क को इजीली और प्रेजेंटेबल वे में कर पाएंगे इससे आप बटर ऑपच्यरुनिटीज भी अट्रैक्ट करेंगे आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होगा फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस भी मिलेगी और आप की इंडिविजुअल ग्रोथ भी होगी।

Advertisment

4. Financial Independence

डेवलपमेंट और बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ बढ़ रही है ऑपच्यरुनिटीज और ऐसे में आप किसी भी प्रोफेशनल फील्ड में काम कर सकते हैं। इंडिविजुअल ग्रोथ स्किल्स और पर्सनालिटी पर काम करके और उनको प्रेजेंटेबल बनाकर आप फ्रेंडशिप इंडिपेंडेंस और फ्रीडम हासिल कर सकते हैं। जितनी अच्छी आपकी स्किल्स और पर्सनालिटी होगी उतनी ही आपकी डिमांड होगी।

growth Individual Growth
Advertisment