/hindi/media/post_banners/Ms3LxiZxaDQFgjden4Xd.png)
बहुत बार ऐसे उदाहरण होते हैं जब लोग ऐसी बातें कहते हैं जो वास्तव में हमें आपत्तिजनक लगती हैं। ये एक ऐसी चीज है जिससे सारी लड़कियां रिलेट करेंगी।
यदि आप एक लड़के हो और उनमें से हो जिसने एक बार कॉन्प्लीमेंट करने से पहले यह सोचा होगा कि ऐसे बोलना चाहिए कि नहीं तो आज का यह ब्लॉक आपके लिए ही है।
कुछ कॉमेंट ऐसे होते हैं जो इनएप्रोप्रियेट लग सकते हैं सिर्फ कुछ शब्दों के कारण। तो आइए देखते हैं कौन से हैं वह 5 कॉन्प्लीमेंट जो एक महिला को ऑफेंसिव लग सकते हैं-
1. "तुम और लड़कियों के जैसे नहीं हो"
यह सुनने में बहुत फ्लर्टिंग लग सकता है। लेकिन यह सुनने में ऐसा लगता है " ज्यादातर लड़कियां लेम होती हैं लेकीन तुम नहीं हो, यह अच्छा है तुम्हारे लिए "।
ज्यादातर महिलाएं दूसरी महिलाओं को डिमीन नहीं करना चाहती और मुझे यकीन है कि आपके परिवार में भी ऐसी महिलाएं होंगी। इसलिए अच्छा होगा कि आप इस कॉन्प्लीमेंट को इस तरह कहें- हे, तुम किसी ऐसे व्यक्ति की तरह नहीं हो जिससे मैं कभी पहले मिला हूं।
2. "आप अभी तक कैसे सिंगल हैं"
यह बहुत ही सेक्सिस्ट कॉमेंट है और सब तो नहीं मगर काफी महिलाएं इसका बुरा मान सकती हैं। क्योंकि वह इस कमेंट को इस तरह ले सकती हैं - यदि कोई महिला सिंगल है तो इसका मतलब यह है कि उसे कोई लड़का नहीं चाहता है। इसलिए आप इस कॉमेंट को एक कॉम्प्लीमेंट की तरह कहें, जैसे आप कितनी सुंदर हो और आप बहुत क्यूट हो फिर भी सिंगल हो।
3. "मुझे नहीं पता था कि आप स्मार्ट हो"
यह आपने काफी बार बोला या सुना होगा। लेकिन क्या यह एक कॉम्प्लीमेंट है? जी नहीं, क्योंकि यादि आपको लगा था कि मैं स्मार्ट नहीं हूं तो फिर आप क्या कर रहे हैं मेरे साथ?
लड़कियों का ऐसा लग सकता है कि तुम उसके साथ उसकी सुंदरता के कारण हो। और यही कारण है की यह कॉमेंट बहुत ऑफेंसिव लग सकता है इसलिए आप इसको ऐसे कहें कि तुम बहुत स्मार्ट हो ।
4. "यह एक महिला के लिए अच्छा है"
यह कॉमेंट क्लीयरली सुनने में बहुत ऑफेंसिव लग रहा है क्योंकि आप इस कमेंट में जेंडर डिस्क्रिमिनेट कर रहे हो। फिर चाहे आपने इस कॉमेंट को कितने ही अच्छे इंटेंशन से बोला हो, एक महिला सइसे गलत ही लेगी इसलिए आप इस कॉमेंट को ऐसे कहें "आप इसमें बहुत अच्छी हैं"
5. "क्या यह महीने का वह समय है"
यह कॉमेंट ऑफेंसेस तब नहीं लगता है जब आप इसे genuinely पूछ रहे होते हो, लेकिन तब लग सकता है जब आप इसे हंसी मजाक में बोलते हो। ज्यादातर केस में जब महिलाओं के स्ट्रांग ओपिनियन होते हैं या फिर वह जब नॉर्मली एनॉयड होती है तब लोग जब उसे इस कमेंट से लिंक करते हैं की वे पीरियड्स से है। एक महिला अपनी तर्कसंगतता नहीं खोती है सिर्फ इसलिए कि उसे पीरियड्स होते हैं।
यकीन करिए, यदि महिलाओं को यह ऑप्शन मिलता तो वह कभी ऐसा फील नहीं करना चाहती और आप लोगों में से बहुत से लोग यह इमेजिन भी नहीं कर पाएंगे कि यह कैसा फील होता है। यदि आप सच में कंसर्न दिखा रहे हो तो ठीक है मगर यदि हंसी मजाक में बोल रहे हो तो यह बहुत ही ऑफेंसिव लग सकता है।