Advertisment

Breakup Truth: क्या ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहना वाकई संभव है?

क्या ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहना आसान है या मुश्किल? जानिए लोगों के एक्सपीरियंस और मेरी राय कि क्या एक्स के साथ दोस्ती सही फैसला है या नहीं।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Breakups

रिश्ते खत्म होते हैं, लेकिन क्या उनके साथ दोस्ती भी खत्म होनी चाहिए? जब दो लोग अलग होते हैं, तो सवाल उठता है क्या वे अब भी दोस्त रह सकते हैं, या यह सिर्फ एक असंभव ख्वाहिश है? कुछ लोग मानते हैं कि अगर रिश्ता आपसी समझदारी से खत्म हुआ हो, तो दोस्ती संभव है, जबकि कुछ का कहना है कि पुरानी भावनाएं और यादें इसे मुश्किल बना देती हैं।

Advertisment

मैंने इस बारे में अपने कुछ लोगों से बात की, और उनके जवाब काफ़ी अलग-अलग थे। किसी ने दोस्ती को एक परिपक्व फैसला बताया, तो किसी ने इसे मूव ऑन करने में रुकावट माना। तो आखिर सच क्या है? क्या एक्स के साथ दोस्ती एक हेल्दी चॉइस हो सकती है, या यह सिर्फ हमें अतीत में उलझाकर रखती है? आइए, इसी पर बात करते हैं।

क्या ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहना सही है?

Kirti Sirohi का मानना है कि अगर रिश्ता एक अच्छी दोस्ती से शुरू हुआ था, तो ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती निभाई जा सकती है। लेकिन ये इस पर निर्भर करता है कि रिश्ता कैसा था और वह कैसे खत्म हुआ। अगर कोई ग्रज नहीं है, कोई टॉक्सिसिटी नहीं है, तो दोस्त बने रहने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर इमोशन्स अभी भी असर डाल रहे हैं, और यह आपकी मौजूदा रिलेशनशिप को भी अफेक्ट कर रहा है, तो दोस्ती से बचना ही बेहतर होगा।

Advertisment

Rajveer Kaur की राय में ब्रेकअप के बाद दोस्ती का फैसला इस पर निर्भर करता है कि ब्रेकअप कैसा हुआ। अगर रिश्ता अच्छे से खत्म हुआ और दोनों लोग दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर ब्रेकअप इमोशनली बहुत ज्यादा मुश्किल रहा हो, तो आगे बढ़ने के लिए दूरी बनाना और खुद को हील होने का मौका देना जरूरी है।

Priya Singh इसे एक चैलेंजिंग टास्क मानती हैं। उनके मुताबिक, ब्रेकअप के बाद दोस्ती करना संभव तो है, लेकिन यह कहीं न कहीं लाइफ में आगे बढ़ने में रुकावट भी बन सकता है। दोस्ती निभाने के लिए आपसी सम्मान, बातचीत और सीमाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप दोनों के बीच क्लियर अंडरस्टैंडिंग है, तो यह पॉसिबल हो सकता है, लेकिन अगर आप सच में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो एक्स से दूरी बनाना ही बेहतर होगा।

Priyanka की राय थोड़ी मिक्स है। उनके मुताबिक, कभी-कभी दोस्ती छोड़नी पड़ती है क्योंकि एक नया स्टार्ट लेना आसान नहीं होता। वहीं, कुछ मामलों में अगर दोनों लोग मैच्योर हैं और समझदारी से चीजों को हैंडल करते हैं, तो एक्स से दोस्ती बनाए रखना भी पॉसिबल हो सकता है।

Advertisment

Sakshi Pandey की सोच इससे बिल्कुल अलग है। उनके अनुसार, ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहना नामुमकिन है। भले ही आप कितने भी मैच्योर बनने की कोशिश करें, लेकिन बीते हुए इमोशन्स, अधूरे एहसास और छिपी हुई उम्मीदें कभी न कभी वापस आ ही जाती हैं। दोस्ती बनाए रखना सिर्फ हीलिंग को और ज्यादा लंबा कर देता है और बेवजह की कॉम्प्लिकेशन्स खड़ी करता है।

Soumya इसे एक कॉम्प्लेक्स और डेलिकेट मामला मानती हैं। उनके अनुसार, एक्स के साथ दोस्ती संभव तो है, लेकिन हमेशा आसान या सही नहीं होती। इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि ब्रेकअप कैसा था, इमोशनल क्लोज़र कितना है, और दोनों के बीच किस तरह की बॉउंड्रीज़ सेट की गई हैं। अगर ब्रेकअप अमिकेबल था और दोनों लोग मूव ऑन कर चुके हैं, तो दोस्ती हेल्दी हो सकती है। लेकिन अगर ब्रेकअप बहुत इमोशनल या टॉक्सिक था, तो पहले कुछ दूरी बनाकर खुद को समझने और हील करने का वक्त देना चाहिए।

सोशल मीडिया की परफेक्ट तस्वीर और असली जिंदगी का फर्क

Advertisment

हम अक्सर देखते हैं कि बॉलीवुड कपल्स या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के साथ कूल और नॉर्मल नजर आते हैं। वे साथ में इवेंट्स में दिखते हैं, कमेंट्स में एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, और ऐसा लगता है जैसे ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन क्या असल जिंदगी में भी ऐसा ही होता है?

जब मैंने इस बारे में अपने कुछ लोगों से बात की, तो उनके एक्सपीरियंस सोशल मीडिया की इस परफेक्ट इमेज से काफी अलग थे। हकीकत यह है कि ज़्यादातर लोगों के लिए ब्रेकअप के बाद दोस्ती निभाना आसान नहीं होता। भले ही रिश्ता अच्छे नोट पर खत्म हुआ हो, लेकिन पुरानी यादें, इमोशन्स और एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स बीच में आ ही जाती हैं। खासकर जब कोई नया पार्टनर आपकी लाइफ में आता है, तब यह दोस्ती कॉम्प्लिकेटेड हो सकती है।

मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि रिश्ता कैसे शुरू हुआ था और कैसे खत्म हुआ। हर रिश्ता दोस्ती से शुरू नहीं होता, तो यह जरूरी नहीं कि हर रिश्ता दोस्ती पर खत्म भी हो। अगर ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती निभाने से आपकी मौजूदा जिंदगी या नए रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता, तो शायद यह पॉसिबल हो सकता है। लेकिन अगर यह आपकी हीलिंग को रोक रहा है, पुरानी फीलिंग्स को कुरेद रहा है, या आपकी नई लाइफ में दिक्कतें ला रहा है, तो दूरी बना लेना ही बेहतर होगा।

Advertisment

सोशल मीडिया की परफेक्ट तस्वीर और असली जिंदगी में बहुत फर्क होता है। फिल्मों या इंस्टाग्राम पोस्ट्स से प्रभावित होकर हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि ब्रेकअप के बाद दोस्ती हर हाल में मुमकिन होनी चाहिए। यह पूरी तरह से रिश्ते की डाइनैमिक्स और दोनों लोगों की समझदारी पर निर्भर करता है। इसलिए, अपने इमोशन्स को समझें, अपने हालात को देखें और फिर फैसला करें कि दोस्त बने रहना आपके लिए सही है या नहीं।

relationship Relationship Advice Breakup Breakups Why is Breakup Painful Breakup Tips
Advertisment