Advertisment

Journey: सफर खूबसूरत है मंजिल से भी

जिन्दगी की यह यात्रा एक सीखने और बढ़ने का सफर है जिसमें हम अपनी क्षमताओं का परीक्षण करते हैं। यह सिखाता है कि सफलता का मतलब सिर्फ लक्ष्य तक पहुँचना नहीं, बल्कि सफलता में पहुँचने के दौरान हम नए दृष्टिकोण प्राप्त करते हैं|

author-image
Neha Dixit
New Update
Destination

(Image Credits: Pixabay)

Journey Make The Destination Worth It: सफर खूबसूरत है मंजिल से भी. आपको अपनी लाइफ की जर्नी के दौरान बहुत डिफिकल्टी और चलेंगे जिसको फेस करना पड़ता है जिसमें आप कई बार हताश भी हो जाते हैं आप को फील करते हैं आप सब हो जाते हैं| लेकिन यही मुश्किलों भरी जर्नी आपको एक स्ट्रांग इंडिविजुअल बनाने में और सक्सेस की ओर ले जाने में मदद करती है| आपकी जर्नी में आपको कोई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आपको ऐसी कोई अच्छी चीज भी मिलेगी जिनसे आपको खुशी मिलेगी और वह आपकी जर्नी को और भी खूबसूरत बनेंगे|

Advertisment

जर्नी आपको बहुत कुछ सिखाती है?

जर्नी आपको एस इंडिविजुअल बहुत कुछ सिखाती है यूपीएस एंड डांस चैलेंज और डिफिकल्टी को फेस करते-करते हैं आप स्ट्रांग बन जाते हैं मेंटली और फिजिकली यह आपके लॉन्ग टर्म ग्रंथ के लिए और सक्सेस के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है। अपनी जर्नी में आए चैलेंज को फेस करके और अच्छे मोमेंट्स को इंजॉय करके आप इंडिपेंडेंस भी बनते हैं और अपनी कंपनी इंजॉय करना भी सीखते हैं|

1. Personal Growth 

Advertisment

 जर्नी के दौरान अपने डिफिकल्टी स्पेस की है अपने मिस्टेक से सीखा अपने गलत डिसीजन से जो लर्निंग आउटकम लिया इन सारी चीजों का एक्सपीरियंस करके आपकी इंडिविजुअल ग्रोथ होगी, आप बेहतर डिसीजन लेना सीखेंगे, इंडिपेंडेंट चॉइस बनाएंगे, मी टाइम इंजॉय करना सीखेंगे और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप प्रेजेंट मोमेंट में जीना सीखेंगे|

2. Independent 

जर्नी मैं आपको कई चैलेंज, डिफिकल्टीज फेस करनी होती है उनका सामना आपको अकेले करना होता है इस मुश्किल और डिफिकल्ट सिचुएशन से जब आप लड़कर जीत हासिल करते हैं तब आप इंडिपेंडेंट फील करते हैं और आप में कॉन्फिडेंस आता है| आप इंडिपेंडेंट डिसीजन ले सकते हैं और किसी भी डिफिकल्टी का सामना अकेले कर सकते हैं और उसे जीत हासिल कर सकते हैं|

Advertisment

3. Experiences

जर्नी में आपको काफी कुछ सीखने मिलता है आप नए लोगों से मिलते हैं चैनल लाइफ के बारे में बहुत एक्सपीरियंस है जो बहुत नॉलेज है आप नई-नई जगह को एक्सप्लोर करते हैं जो बेहद खूबसूरत, एडवेंचरस है| आपको अपनी जर्नी के दौरान डिफिकल्टी भी देखने मिलते हैं और आप एंजॉय भी करते हैं आप ऐसे आपको नए एक्सपीरियंस मिलते हैं और आप अपनी जर्नी को एंजॉय करते हैं|

4. Learning From Setbacks 

Advertisment

ऐसा कई बार होगा की जर्नी के दौरान आपको कई मुश्किल चलेंगे सर्टिफिकेट का सामना करना पड़ा, कई बार जो रिजल्ट है वह आपके फेवर में नहीं आएगा आपसे कोई गलतियां भी होगी जिसे आप सीखेंगे आप इंडिपेंडेंस अपनी जर्नी को एंजॉय करेंगे खुद की डिसीजंस लेंगे अपनी पर्सनल चॉइस का प्रेफरेंस के अकॉर्डिंग चलेंगे और आप अपनी मिस्टेक से सीखेंगे जिससे आप आगे अपनी जर्नी में और अपनी लाइफ में बेहतर कर पाएंगे

journey independent
Advertisment