Opinion : पुरुषों को पता होना चाहिए महिलाओं की इन नेसेसिटी के बारे में

ओपिनियन : हम इस आर्टिकल में जरूरत के बारे में बात करने वाले हैं और वह जरूर किसी सामान की नहीं बहुत से अधिकारों की है जो सभी पुरुषों को महिलाओं की इन नेसेसिटी के बारे में पता होना चाहिए

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Women Entrepreneurs(Good News Today).png

Men Should Know These Necessity Of Women (image credit - Good News Today)

Men Should Know These Necessity Of Women : हम इस आर्टिकल में जरूरत के बारे में बात करने वाले हैं और वह जरूर किसी सामान की नहीं बहुत से अधिकारों की है सभी पुरुषों को महिलाओं की इन नेसेसिटी के बारे में बारे में पता होना चाहिए 

पुरुषों को पता होना चाहिए महिलाओं की इन नेसेसिटी के बारे में

Advertisment

सभी महिलाओं को अपनी जरूरत के बारे में अच्छे से बताएं पर प्रश्न बार-बार यही होता है कि क्या वह अपनी जरूरत को पूरा कर पा रही है या नहीं, और क्या यह केवल महिलाओं का ही दायित्व है कि मैं अपनी जरूरत को पूरा करें यहां जरूर केवल किसी सामान की नहीं बहुत से अधिकारों की भी है जिनके बारे में आज हमेशा आर्टिकल में बात करेंगे की ऐसी कौन सी नेसेसिटी है महिलाओं की जो सभी पुरुषों को पता होना चाहिए

फ्रीडम ऑफ़ चॉइस

समाज में सबके पास फ्रीडम है और फ्रीडम और उनके कारण यह चॉइस भी सबके पास होनी चाहिए कि वह कौन सा काम अपने जीवन में करना चाहते हैं यदि कोई महिला ज्यादा पढ़ाना चाहे या आपका बाहर काम करना चाहे तो उनको भी उतना ही फ्रीडम मिलना चाहिए जितना पुरुषों को दिया जाता है

सेफ्टी

खुद को सेफ रखने का महिलाओं को जितना हक है उससे भी ज्यादा हक पुरुषों का है कि वह किस तरह से महिलाओं को सुरक्षित रख पाते हैं एक महिला सेल्फ डिफेंस से या किसी भी मॉडर्न डिवाइस से खुद की रक्षा कर सकती है पर पुरुषों का भी उतना ही हक बनता है कि वह समाज में सभी महिला को उचित रूप से सम्मान दें

 फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस

Advertisment

 आज के समय में जितने पुरुष इंडिपेंडेंस है उतनी ही महिलाएं भी है, पर फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस होना भी बहुत ज्यादा समय है क्योंकि जिम्मेदारी परिवार की किसी एक ही इंसान पर नहीं होनी चाहिए इसीलिए महिलाओं को भी उतना ही अधिकार है फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस होने का जितना पुरुषों को है

 रिप्रेजेंटेशन

 महिलाओं का रिप्रेजेंटेशन केवल उनके किचन में या घर पर ही नहीं होना चाहिए बाहर बहुत से ऐसे वर्क प्लेस है जहां पर कड़ी मेहनत करके खुद को सबसे अच्छा दशा सकती हैं चाहे वह कोई भी फील्ड हो वहां सभी महिलाओं का उतना ही अधिकार होना चाहिए जितना पुरुषों का

 सपोर्टिव रिलेशनशिप

 हमेशा महिलाओं के साथ एक सपोर्टिव रिलेशनशिप बनाकर रखना चाहिए क्योंकि अपने आम दिनों में वह बहुत सी ऐसी चीज सुनते हैं जो उन्हें डाउन फिल करा सकती हैं इसलिए एक ऐसे सपोर्टिव पार्टनर का होना बहुत जरूरी है जो उनको लाइफ में हमेशा सपोर्ट करें

#Women Necessity