रिलेशनशिप में अक्सर लोग किसी न किसी बात पर झूठ बोलते ही रहते हैं। कभी अपनी गलती छुपाने के लिए, कभी धोके में रखने के लिए, तो कभी इसीलिए की सामने वाले को बुरा न लगे। लेकिन जब यह झूठ पकड़ में आता है तो उस रिलेशनशिप को ख़त्म होने से कोई नहीं रोक पता। असल में कई बार पुरुष अपनी महला पार्टनर्स से झूठ बोलते हैं। ऐसे में यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा-
Common Relationship Mistakes
किसी भी रिलेशनशिप में झूठ बोलने की बजाय अगर सब सच-सच बता दिया जाए या फिर चाहे बहस या लड़ाई ही क्यों न हो जाये तो वह बेटर होता है। अपने पार्टनर को खुश रखने या झगड़ा बचाने के लिए बोलै गया झूठ ज्यादा देर टिक नहीं पता। आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे कॉमन झूठ जो पुरुष अपनी पत्नी या गर्ल फ्रेंड से बोलते हैं-
“I Am Single”
कोई भी पुरुष जब एक रिलेशनशिप में रहते हुए किसी अन्य महिला से अट्रक्टेड होता है तो उसे हमेशा यही कहता है कि वह सिंगल है। यह आमतौर पर होता है जब पुरुष रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी खुद को अन्य लड़की के सामने सिंगल बताते हैं।
"मैं किसी दूसरी लड़की को चेकआउट नहीं करता"
जब कभी आप आने पति या बॉयफ्रेंड के साथ कही बहार जाते हैं तो अन्य लड़कियों पर उनकी नज़र पड़ती है। लेकिन सवाल पूछे जाने पर वह यही कहते हैं कि वो किसी भी लड़की को चेकआउट नहीं कर रहे। भले ही लड़के की नज़र लड़कियों को ताड़ती है लेकिन वह इस झूठ को बोलकर बात टाल देते हैं।
"मैंने सिगेरट पीना छोड़ दिया"
अगर आपके पति या बॉयफ्रेंड को सिगरेट पीने की आदत है तो यह मान के चलें कि वह इस लत को कभी नहीं छोड़ने वाले। हा! इतना जरूर है कि वह इस बारे में झूठ जरूर बोलेंगे कि उन्होंने अब "सिगरेट पीना छोड़ दिया है" लेकिन यह झूठ है। वह केवल झगड़ा या लड़ाई नहीं करना चाहते न ही अपने फीमेल पार्टनर को बुरा महसूस करना चाहते हैं। इसीलिए झूठ बोलते हैं।
"शादी से पहले सेक्स नहीं"
कसी भी रिलेशनशिप में अपनी फीमेल पार्टनर का दिल जीतने के लिए लड़के यह बोल देते हैं कि वह शादी से पहले इंटिमेट होने कि कोशिश नहीं करेंगे और सेक्स भी नहीं होगा। लेकिन जैसे भी लड़की अपने रिश्ते को मजूरी दे देती है फिर वह अपनी बात से पलट जाते हैं और पूरी गेम बदल देते हैं।