आजकल ऑनलाइन डेटिंग, सोशल मीडिया पर चैटिंग , यह सब अननोन लोगों से खुलने मिलने का नया तरीका मालूम होता है। सोशल मीडिया,Facebook, Instagram को छोड़ दें तो आजकल सिर्फ डेटिंग पर्पस के लिए भी कई एप्स मार्किट में आगये हैं। जैसे Tinder, Bumble, वगैरह। हलाकि यह कहाँ तक और कितना सेफ हैं इसके गॅरंटी तो कोई नहीं लेता।
Online Dating में सावधानी है जरुरी, महिलाएं किन बातों का रखें ध्यान?
आज कल कई ऑनलाइन डेटिंग एप्स को इंट्रोड्यूस किया जा चूका है, जिसकी मदद से लोगों को डेटिंग करने का काफी अवसर मिल रहा है। लेकिन इसके साथ ही हर बेहतर चीज़ों के साथ कुछ न कुछ नेगेटिव बातें ऐड होती ही रहती हैं। आज हम बात करेंगे कि आखिर ऑनलाइन डेटिंग में कैसे महिलाओं को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। और महिलाओं को ऑनलाइन डेटिंग के समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए?
1. पूरी जानकारी है जरुरी
कभी कभी डेटिंग करना नुक्सान भी कर सकता है, खासकर अगर वह ऑनलाइन हो। क्योंकि ऑनलाइन डेटिंग में अक्सर हम सामने वाले पर्सन के बारे में कुछ भी नहीं जानते ऐसे में किसी भी तरह से अपने रिलेशनशिप को और भी आगे बढ़ने से बेहतर है हम अपने पार्टनर के बारें में पूरी जानकारी रखें। खास कर महिलाओं को अपने पुरुष पार्टनर को लेकर इस तरह की सावधानियां बरतने को बोलै जाता है।
2. बहुत ज्यादा Open न हों
हर रिलेशनशिप को ओपन होने के लिए कुछ समय तो लग ही जाता है। ऐसे में ऑनलाइन डेटिंग के दौरान महिलाओं को चाहिए कि वह अपनी प्राइवेसी को बना कर रखें। हर चीज़ खुलकर बता देना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। इसीलिए कुछ बातों को प्राइवेट रखना आपने रिलेशनशिप के लिए बेहतर है।
3. फिजिकल रिलेशनशिप से बचे
अक्सर ऑनलाइन डेटिंग में फ्रॉड या चीटिंग के चांस होते हैं ऐसे में महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। किसी भी हालत में आप ऑनलाइन डेटिंग के बुनियाद पर फिजिकल रिलेशनशिप न बनाये। यह आपके रिश्ते के लिए काफी घातक हो सकता है।
4. महंगे गिफ्ट के लेन-देन से बचें
ऑनलाइन दशन से पनपा रेलशनशि ज्यादा दिन तक टिक पाने की गुंजाइश कम होती है। इसीलिए ऐसे में अपने पार्टनर को काफी महंगे गिफ्ट देने से परहेज़ करें। क्यूंकि एक टेम्पररी और चंद दिनों के रिलेशनशिप पर अपना टाइम और मनी दोनों ही इन्वेस्ट करता है तो हमे कोई ठीक बात नहीं मालूम होती।