Advertisment

Sexuality: सेक्सुअलिटी एक चॉइस है और इसको सम्मानित करना चाहिए

सेक्सुअलिटी सबकी पर्सनल चॉइस है और दूसरों को इसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए| हर व्यक्ति को अपनी सेक्सुअलिटी समझने में समय लगता है और उन्हें इसका पूर्ण रूप से अधिकार होना चाहिए| आपको अपनी सेक्सुअल प्रेफरेंस को चूज करने का पूर्ण रूप से अधिकार मिलना चाहिए|

author-image
Neha Dixit
New Update
Personal Choice

Sexuality (Image Credits: Pinterest)

Sexuality Is A Choice And It Must Be Respected: सेक्सुअलिटी सबकी पर्सनल चॉइस है और यह व्यक्ति की इंडिविजुअल को और प्रेफरेंस को दर्शाता है और दूसरों को इसकी रेस्पेक्ट करनी चाहिए. हर व्यक्ति की सेक्सुअलिटी एक दूसरे से अलग होती है और उन्हें यह चूज करने का पूरा फ्रीडम मिलना चाहिए| 

Advertisment

सेक्सुअलिटी की रिस्पेक्ट करना आखिर क्यों है जरूरी?

सोसाइटी चाहती है कि लोग उनका सम्मान करें लेकिन उससे पहले सोसाइटी में रहने वाले उन लोगों को जिनका दूसरों की फ्रीडम से और चॉइस से भी परेशानी है पहले उनको इंडिविजुअल्स का और उनकी चॉइस को रिस्पेक्ट करना सीखना होगा| 

सिक्योरिटी आपके यौन फिलिंग्स थॉट्स अट्रैक्शन और दूसरों के तरफ बिहेवियर के बारे में होता है. आप किसी की भी तरह अट्रैक्ट हो सकते हैं उसके लिए उसका मेल या फीमेल या किसी और जेंडर का होना जरूरी नहीं है. आपको अपनी सेक्सुअलिटी समझने में समय लग सकता है और समय लेने में कोई बुराई नहीं है. कुछ लोगों की सेक्सुअलिटी समय के साथ बदलता भी रहती है इसका अर्थ यह है कि उनकी प्रेफरेंस चॉइस और वह किसी व्यक्ति की तरफ अट्रेक्ट हो रहे हैं यह भी चेंज हो सकता है|

Advertisment

1. Right To Choice 

सेक्सुअलिटी इज ए चॉइस लोगों के पास राइट टू चूस का अधिकार है वह अपने जीवन में क्या करेंगे. यह क्या नहीं इसका फैसला भी खुद ले सकते हैं. खुद किसकी तरफ अट्रेक्ट होते हैं वह किसके लिए क्या फील करते हैं और उनकी प्रेफरेंस क्या है इसका सम्मान हर एक व्यक्ति को करना चाहिए|

2. Mental Health 

Advertisment

लोगों की सेक्स क्वालिटी उनकी खुद की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई है और उनकी खुद की इंडिविजुअल को दर्शाती है. आप किसकी तरफ अट्रैक्टेड है, किसके लिए आप फील करते हैं यह आप डिसाइड कर सकते हैं। सोसाइटी में कई लोग कैसे हैं जो दूसरों की सेक्सुअलिटी पर क्वेश्चन करते हैं और उनकी डिजरिस्पेक्ट करते हैं इस कारण लोगों की मेंटल हेल्थ भी खराब हो सकती है. कई लोग ऐसे भी हैं जो इस डिजरिस्पेक्ट का क्रिटिसिज्म की वजह से अपने सेक्सुअलिटी को बताने से डरते हैं और उनको टेंशन स्ट्रास और एंजायटी भी होती है|

3. Respect To Their Decision 

 हर व्यक्ति को अपनी लाइफ के डिसीजन लेने का पूरा अधिकार है और दूसरों को उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए| लोग अपनी लाइफ में क्या अचीव करना चाहते हैं लोग किसके साथ रहना चाहते हैं वह किसकी तरफ सेक्शुअली अट्रैक्टेड है इसके लिए क्या फील करते हैं| हेर डिसीजन में खुद के लिए ले सकते हैं और दूसरों को इसके अगेंस्ट में बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं|

respect sexuality
Advertisment