Advertisment

क्या शादी करने का कोई सही वक्त है?

author-image
Swati Bundela
New Update
कहते हैं कि शादी एक खूबसूरत अहसास होता है। यह एक ऐसा पड़ाव है जो हर व्यक्ति के जीवन में आता है। जो उसका जीवन जीने और जीवन को देखने, दोनों का नज़रिया ही बदल देता है। शादी करने से सिर्फ़ आपको एक जीवनसाथी ही नहीं मिलता परंतु उसके रूप में आपको एक नया दोस्त, एक सहारा भी मिलता है। आपका जीवन-यापन करना जैसे आसान सा हो जाता है। तो क्या शादी करने का कोई सही वक्त है?

Advertisment

राइट माइंडसेट के साथ शादी करें



शादी हमारी लाइफ का एक बहुत ही इंपोर्टेंट डिसीजन होता है। इसलिए यह ज़रूरी है कि हम एक सही माइंडसेट के साथ शादी करें। हम तभी शादी करें जब हम अपनी लाइफ किसी और के साथ बिताने के लिए पूरी तरीके से तैयार हों, प्रिपेयर्ड हों। अगर ऐसा नहीं हो तो इसका भुगतान दोनों पार्टनर्स के साथ-साथ उनके परिवारों को भी करना पड़ता है।
Advertisment
शादी का सही वक्त

शादी एक लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट है

Advertisment


शादी कोई एक दिन की बात नहीं है। यह एक लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट है। शादी करने पर एक व्यक्ति का जीवन पूरी तरीके से बदल जाता है। उसकी जिम्मेदारियां, खुद को और दूसरों को लेकर बढ़ जाती है। ज़रूरी नहीं है की कोई व्यक्ति जो अब तक अपने माँ-बाप के भरोसे पल रहा हो वो अपने जीवन में इतने सारे बदलावों के लिए रेडी हो। इसलिए यह ज़रूरी है कि हम तभी शादी करें जब हम इस कमिटमेंट को करने के लिए तैयार हों।

Advertisment

शादी करना एक पर्सनल चॉइस होनी चाहिए



शादी करना एक व्यक्ति के खुद की चॉइस होनी चाहिए ना की किसी के प्रेशर में आकर। आपने कभी सोचा है कि अगर आप अपने मां-बाप के प्रेशर में आकर शादी करें और फिर शादी के बाद अगर आप अपने पार्टनर की तरफ डेडिकेटेड फील नहीं करते, उनकी तरफ कोई अफेक्शन फील नहीं करते, या आप उनके साथ एक लॉन्ग टर्म फ्यूचर नहीं देखते। इस तरह की प्रॉब्लम में फसने से अच्छा है कि आप तभी शादी करें जब आप उसके लिए रेडी हों। शादी का सही वक्त
Advertisment


शादी के साथ जिम्मेदारियां भी



हर एक व्यक्ति के पास जैसे शादी करने की वजह होती है वैसे ही शादी न करने की भी वजह होती है। शादी करने के बाद एक व्यक्ति की उसके काम, परिवार और पर्सनल लाइफ सबको लेकर जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। तो हमें शादी तब करनी चाहिए जब हम उसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों और सारे कंसीक्वेंसेस के लिए तैयार हों।
सोसाइटी रिलेशनशिप
Advertisment