Taunts That Short Height Girls Get To Hear: अक्सर ही छोटी हाइट वाली लड़कियों को लोगों की कई तरह की बातों का सामना करना पड़ता है। उनके कद को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं और कभी-कभी तो लोग बिना पूछे ही ना जाने कितने सजेशन देकर चले जाते हैं। कोई काम करना हो या शादी हो, कुछ भी हो, उनके लिए तो अलग-अलग तरह के ताने रेडी रहते हैं। तुम तो कंधे तक नहीं आती हो, तुम तो दिखती नहीं हो, तुम्हे थोडा और लम्बा होना चाहिए वगैरह-वगैरह। लेकिन किसी की हाइट का ज्यादा या कम होना उसकी गलती थोड़ी ना है वह तो नेचुरल है किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है। आइये जानते हैं कम हाइट वाली लड़कियों को क्या ताने मिलते हैं-
ताने जो छोटी हाइट वाली लड़कियों को सुनने को मिलते हैं
"तुम बहुत छोटी हो!"
किसी बात को बताते समय लोग इस टिप्पणी का इस्तेमाल अपमानजनक तरीके से करते हैं। जिससे व्यक्ति को अपनी ऊंचाई के कारण अपर्याप्त महसूस होता है।
"तुम्हे थोड़ी लम्बी होती तो अच्छी लगती"
अक्सर छोटी हाइट वाली लड़कियों को यह बोला जाता है कि तुम थोड़ी लम्बी होती तो अच्छी लगती। जबकि हर एक व्यक्ति को पता है कि छोटा या लम्बा होना कसी व्यक्ति के अपने हाथ में नहीं है।
"तुम ऊपर की शेल्फ तक तो पहुंचती नहीं हो?"
यह ताना इस रूढ़िवादिता पर आधारित है कि छोटे कद के लड़कियों को ऊंची मंजिलों तक पहुंचने, अपनी ऊंचाई को एक सीमा के रूप में महत्व देने जैसे बुनियादी कार्यों में संघर्ष करना पड़ता है।
"क्या तुम्हें यकीन है कि तुम बच्चे नहीं हो?"
तात्पर्य यह है कि छोटे कद का व्यक्ति अपनी वास्तविक उम्र से बहुत छोटा दिखता है। जो अपमानजनक टिप्पड़ी हो सकती है।
"अरे मैंने तुम्हें देखा ही नहीं!"
लोग अक्सर छोटे कद की लड़कियों को ऐसे बोलते हैं कि अरे तुम भी हो मैंने तो देखा ही तुम इतनी छोटी हो कि दिखाती भी नहीं हो।
" हील्स पहना करो लम्बी दिखोगी"
हालाकि फैशन का सुझाव देना एक बात है। लेकिन यह कहना कि किसी को सामाजिक रूप से स्वीकार्य होने के लिए ऊँची एड़ी के जूते पहनने की ज़रूरत है। हानिकारक और अपमानजनक हो सकता है।