Advertisment

Tips For Newly Married Couples: शादी के बाद क्या बदलाव हैं जरुरी

author image
Swati Bundela
27 Jul 2022
Tips For Newly Married Couples: शादी के बाद क्या बदलाव हैं जरुरी

शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए शादी के शुरुआती दिनों का बेहतर होना भी जरूरी होता है। शादी के बाद अपने पार्टनर को समझना जरुरी होता है लेकिन उससे भीज्यादा जरुरी होता है एक दूसरे के परिवारों को समझना और उनके हिसाब से कुछ बदलाव लाना। 

Advertisment

अगर नई नई शादी में कुछ गलत बात हो जाती है, तो मन में जीवनभर के लिए खटास बढ़ जाती है। इसलिए नवदंपति के लिए जरूरी होता है कि उनकी शादी के बाद सब कुछ बेहतर हो। इसके लिए दंपति को एक दूसरे के बारे में जानना चाहिए। जीवन में हो रहे बदलावों को सकारात्मकता के साथ अपनाना चाहिए। साथ ही पति और पत्नी को शादी के शुरुआती दौर में गलतफहमियां या गलतियों की गुंजाइश से बचने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान देना चाहिए।

Tips For Newly Married Couples: शादी के बाद क्या बदलाव हैं जरुरी 

खुल कर बातचीत करना है जरुरी 

Advertisment

किसी भी रिश्ते में दरार या दूरी आने की एक वजह खुलकर बातचीत न करना होता है।अक्सर अरेंज मैरिज में दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को अच्छे से नहीं जानते। इसलिए दोनों को खुलकर बातचीत करने की जरूरत होती है, ताकि वह एक दूसरे की आदतों और पसंद-नापसंद को समझ सकें। जब आप पानी फीलिंग्स को शेयर करेंगे तो आपको एक-दूसरे के बारें में जानने का मौका मिलेगा। इसके लिए आप चाहे तो हर दिन क्या हुआ इसकी चर्चा भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने पार्टनर के सामने धीरे धीरे खुलने लगेंगे। 

एडजस्टमेंट का वक़्त दें 

सबकुछ जल्दी हो जाए यह पॉसिबल नहीं होता। खास कर किसी भी रिश्ते में अगर आप अपने पार्टनर को थोड़ा वक़्त नहीं देंगे तो उसे एडजस्ट होने में समय भी लगेगा और इससे शायद आपका रिश्ता अनकम्फर्टेबल भी हो जाए। नई नई शादी हुई है तो पार्टनर को एक दूसरे के साथ एडजस्ट करने में दिक्कत हो सकती है। एक दूसरे के साथ रहने या उन्हें समझने में वक्त भी लग सकता है। इस बीच आपको ये उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि आपका पार्टनर आपके मनमुताबिक रहे। उसे इस नए रिश्ते में एडजस्ट करने का समय दें। 

Advertisment

साथ रहें लेकिन स्पेस भी दें 

कई बार नई शादी में पार्टनर अपनी प्राइवेसी खत्म होता देख परेशां हो जाता है ऐसे में आप एक दूसरे-को स्पेस देने की आदत जरूर डालें। आप दोनों एक-दूसरे के लिए सबसे खास हैं लेकिन बहुत कुछ और भी ऐसा होता है जो लड़का-लड़की दोनों के लिए अलग-अलग तौर पर खास हो सकता है। इसलिए हरदम चिपकू न बनें और एक दूसरे को स्पेस देना सीखें। 

मिलकर काम करें 

ऐसा अक्सर देखा गया है कि नयी बहु क किचन से फुर्सत ही नहीं मिलती या वह अपने नए घर में आकर हर वक़्त सिर्फ काम करती रहती है। ऐसे में पति का कर्त्तव्य बनता है कि वह अपनी पत्नी के हर काम में उसका हाथ बटाय। काम में साथ देना जरुरी है यह आपके बांड को बढ़ता है। शादी केवल एक रिश्ता नहीं है यह उम्र भर का साथ है जो कदम कदम पर एक दूसरे के साथ चलने से ही पूरा हो सकता है। 

Advertisment
Advertisment