Advertisment

Unseen Barriers: वर्कप्लेस में महिलाओं के सामने आने वाली अनदेखी बाधाएं

आजकल के इस नए दौर में ये बस कहने वाली बात होती है कि अब महिलाओं को उनका हक पूरी तरह से मिल रहा है, पर आज भी हम बहुत से भेदभाव देख सकते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे की वर्कप्लेस में महिलाओं के सामने कौन सी अनदेखी बाधाएं आती हैं

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Gender Gap Report

Unseen Barriers Women Face In The Workplace(Image Credit: vantage circle)

Unseen Barriers Women Face In The Workplace: आजकल के इस नए दौर में भी हम बहुत सी जगह पर महिलाओं और पुरुष के बीच में अभी भी भेदभाव देख सकते हैं बहुत लोगों के लिए ये बस कहने वाली बात होती है कि अब महिलाओं को उनका हक पूरी तरह से मिल रहा है पर फिर भी महिलाओं का हक एक प्रश्न बनकर ही रह जाता है इसलिए आज इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे की वर्कप्लेस में महिलाओं के सामने कौन-कौन सी अनदेखी बाधाएं आती हैं

Advertisment

वर्कप्लेस में महिलाओं के सामने आने वाली अनदेखी बाधाएं

1. जेंडर वाइस

बहुत से लोग यह सुनकर इसे झूठा करार कर देते हैं उनका मानना होता है कि महिलाओं को उनका पूरा हक दिया जा रहा है पर अभी भी सत्य यह है कि अभी भी ऑफिस में बहुत से कामों को लेकर जेंडर वाइस किया जाता है और अभी भी वहां पर महिलाओं को लेकर एक स्टीरियोटाइप बना दिया जाता है

Advertisment

2. अनइक्वल पे 

महिलाओं को बहुत बार अनइक्वल पे जैसी नेगेटिव चीजों को फेस करना पड़ता है जिसमें वह पुरुषों के बराबर अपना काम करती हैं पर फिर भी उन्हें उनके बराबर वेतन नहीं दिया जाता

3. उपलब्धि के बीच आने वाली रुकावट

Advertisment

एक रुकावट जिसे समझना ज्यादा जरूरी है वह यह है कि महिलाएं जितना भी कम करें उनको रिकॉग्निशन, प्रमोशन और उनकी हायरिंग पुरुषों के मुकाबले कम होती है क्योंकि पुरुषों को हर एक क्राइटेरिया में उनसे उचित माना जाता है

4. वर्क - लाइफ बैलेंस

बहुत बार महिलाओं को अपना घर और अपना ऑफिस एक साथ संभालना पड़ता है जिसको उनकी कमजोरी समझा जाता है और यह मान लिया जाता है कि महिलाएं केवल एक ही काम में सक्षम हो सकती हैं दोनों काम में नहीं

Advertisment

5. कम लीडरशिप अपॉर्चुनिटी का मिलना 

बहुत बार बहुत से वर्कप्लेस पर लीडरशिप वाली क्वालिटी को पुरुषों के प्रति महिलाओं में कम देखा जाता है इसीलिए ऐसा कोई भी काम जो महिलाओं के नेतृत्व में किया जाता है वह महिलाओं को कम दिया जाता है और पुरुषों को ज्यादा दिया जाता है

#workplace #Women Unseen Barriers
Advertisment