Why Fairytales Princess Is All About Beauty : बचपन से ही एक कहानी बहुत मशहूर है जो हर किसी को पसंद आती थी और हर जगह आसानी से मिल भी जाती थी बच्चों के बीच बहुत ज्यादा फेमस और वह कहानी थी फेयरी टेल्स जिसमें खूबसूरत प्रिंसेस की कहानी थी जैसे खूबसूरत सिंड्रेला, सुंदर और लंबे बालों वाली रैपअंजेल, वाइट बिल्कुल दूध जैसी गोरी, स्लीपिंग ब्यूटी इतनी सुंदर कि उनके चेहरे से नजर नहीं हटती सत्य कहीं ना कहीं यह था किस सभी राजकुमारियों की सबसे महत्वपूर्ण खूबी उनकी सुंदरता थी पर केवल सुंदरता पर ध्यान देना क्या सही है
क्यों फेयरी टेल्स की कहानियां सुंदरता पर आधारित नहीं होना चाहिए?
आज इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे की फेयरी टेल्स वाली सुंदरता के मापदंड को हटाना क्यों जरूरी है
1. फेक बॉडी इमेज
फेक बॉडी इमेज का मतलब है शरीर की बनावट को लेकर एक ऐसी अवधारणा जिसमें शरीर केवल सुंदर सुडोल हो सकता है, जैसे हर राजकुमारियों को दिखाया जाता है पतली कमर, बड़ी आंखें, सुंदर बाल और सुंदर कपड़े यही पैक बॉडी इमेज लोगों की आंखों में बस जाते हैं और वही एक झूठी शारीरिक बनावट को प्रोत्साहन देने लगते हैं
2. तुलना करना
व्यक्ति जब अपने नजरों में खुद से अधिक सुंदर व्यक्ति को देखता है चाहे वह केवल रूप से ही सुंदर क्यों ना हो वह खुद की तुलना उनसे करने लगता है जिससे उनके मन में ईर्ष्या और घमंड की भावना आने लगती है पर यह समझना बहुत जरूरी है की सभी खूबसूरती की अवधारणा सत्य नहीं है मनुष्य अपने गुणों से भी खूबसूरत हो सकता है और हमेशा तुलना अच्छाई की करनी चाहिए कि हम कितने अच्छे बन सकते हैं
3. केवल सुंदरता से प्रभावित होना
फेयरी टेल्स में बहुत सी बातें बताई गई हैं ना ही केवल सुंदरता के बारे में पर बहुत से गुणों के बारे में उसमें एक राजकुमारी केवल सुंदर ही नहीं बहुत ही पराक्रमी भी होती है, पर सत्य समाज का यह है कि वह केवल सुंदरता से ही प्रभावित होते हैं जैसे एक राजकुमारी जो कुछ नहीं करती पर वक्त सुंदर है और दूसरी और वह लड़की जो सब कुछ कर सकती है पर वह समाज के दृष्टिकोण से सुंदर नहीं है, इसका उत्तर स्पष्ट है कि लोग केवल सुंदरता की ओर ही जाएंगे
सुंदरता के प्रति सबका दृष्टिकोण बदलना बहुत ही जरूरी है क्योंकि समाज में सुंदर से ज्यादा गुणों से अच्छे लोग मिलते हैं अब समय के साथ बहुत ही फेयरी टेल्स बदल रही है जहां सांवले रंग और हर तरह की बॉडी में स्कोर दिखाया जा रहा है, बार्बी मैं भी डाउन सिंड्रोम बार्बी, व्हीलचेयर बार्बी, डार्क स्किन टोन बार्बी और बहुत सी ऑप्शन आने लगे हैं जी एक बदलते दृष्टिकोण की ओर सभी को लेकर जा रहा है जिससे हमारे समाज को जरूर कुछ अच्छी शिक्षा मिलेगी