Advertisment

महिलाओं के कम बोलने पर उन्हें "एटीट्यूड वाली" क्यों कहा जाता है?

ओपिनियन : किसी भी इंसान के बारे में पूरी तरह से ना जानकर उसको जज कर देना बहुत ही गलत होता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से कारण है कि महिलाओं को कम बोलने पर भी जज कर दिया जाता है

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Social Anxiety(www.drkmh.com)

Why women are called "full of attitude" when they speak less (image credit - www.drkmh.com)

Why Women Are Called "Full Of Attitude" When They Speak Less : किसी भी इंसान के बारे में पूरी तरह से ना जानकर उसको जज कर देना बहुत ही गलत होता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से कारण है कि महिलाओं को कम बोलने पर भी जज कर दिया जाता है।

Advertisment

क्यों महिलाओं के कम बोलने पर उन्हें "एटीट्यूड वाली" कहा जाता है

किसी भी इंसान का ज्यादा या कम बोलना उसके मन पर निर्भर करता है पर फिर भी अगर कोई महिला कम बोलती है तो उनका नाम एटीट्यूड के साथ जोड़ दिया जाता है और यह कह दिया जाता है कि वह एटीट्यूड वाली है, किसी के बारे में बिना कुछ जानेंगे पहले ही जज कर लेना कहीं ना कहीं बहुत गलत है इसलिए आज हम इस विषय पर बात करेंगे की कौन से ऐसे कारण है जिस वजह से किसी भी महिला को कम बोलने पर यह टाइटल दे दिया जाता है।

जेंडर स्टीरियोटाइप

Advertisment

समाज में शुरुआत से ही एक जेंडर स्टीरियोटाइप सेट कर दिया गया है की महिलाएं और पुरुष के बीच में कुछ चीज जरूर होगी जैसे महिलाओं को यह सोचा गया है की हमेशा वह चंचल होगी, और उन्हें बोलना बहुत पसंद होता है इसलिए अगर कोई महिला कम बोलती हैं तो यह पहले ही सोच लिया जाता है कि इस महिला में बहुत एटीट्यूड है।

इंट्रोवर्ट लोगों के लिए मिसअंडरस्टैंडिंग

इंट्रोवर्ट और एक्सट्रोवर्ट दो तरह के लोग हमें हमेशा देखने को मिलते हैं इसलिए अगर कोई व्यक्ति इंट्रोवर्ट है तू ही जरूरी नहीं है कि वह सबके सामने खुलकर अपने विचारों को रख पाएंगे हो ऐसे ही सकता है कि वह महिला भी इंट्रोवर्ट है इसलिए पहले सही होने जज कर लेना गलत हो सकता है और इस तरह से दो लोगों के बीच में मिस अंडरस्टैंडिंग बढ़ सकती है।

Advertisment

कल्चरल नॉर्म्स

समाज में दो तरह का पर्सपेक्टिव महिला के लिए बनाया गया है पहलाद जिसमें महिलाएं बहुत ही ज्यादा चंचल होते हैं और जिनको बोलना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है, दूसरा जिसमें महिला केवल बोली गई बातों पर केवल हां मैं अपना जवाब देती है इसलिए इन दोनों विचारों के बीच में बहुत सारी मिसअंडरस्टैंडिंग होती है और इस बीच में एक महिला हमेशा अटक जाती है और उन्हीं को टच कर लिया जाता है।

कॉन्फिडेंस की कमी

Advertisment

इस दुनिया में बहुत तरह के लोग होते हैं और ऐसे भी लोग होते हैं जिनमें कहीं ना कहीं कॉन्फिडेंस की कमी हो सकती है या वह दूसरे लोगों के सामने थोड़े से नर्वस हो सकते हैं इसीलिए हमें हमेशा दूसरों के विचारों को समझना चाहिए और उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए क्योंकि हमें हमेशा नहीं पता रहता कि सामने वाला किस परिस्थिति से जा रहा है।

Attitude
Advertisment