Advertisment

क्यों महिलाओं को वायलेंस के अगेंस्ट स्टैंड लेना चाहिए?

महिलाओं को किसी भी तरह की बदतमीजी अबूसिव लैंग्वेज या वायलेंस के अगेंस्ट स्टैंड लेना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं छोटी सी बात है या एक ही बार हुआ है यह सोचकर इस गलत व्यवहार के खिलाफ स्टैंड नहीं लेती और ऐसा करना बिल्कुल गलत है।

author-image
Neha Dixit
New Update
Take Action

Women Must Take Stand Against Abuse(Image Credits: Freepik)

Women Must Take Stand Against Abuse & Violence:महिलाओं को किसी भी तरह के अबूसिव बिहेवियर, बदतमीजी या वायलेंस के अगेंस्ट स्टैंड लेना चाहिए दुनिया में किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी महिला पर हाथ उठा या अबूसिव लैंग्वेज का यूज करे। महिलाएं इतनी इंडिपेंडेंस एंपावर्ड और स्ट्रांग है कि उन्हें किसी का भी गलत व्यवहार सहन करने की आवश्यकता नहीं है। छोटी बात हो या बड़ी, बदतमीजी काम हो या ज्यादा गलत कार्य गलत ही होता है इसलिए महिलाओं को किसी भी तरह के गलत व्यवहार को सहन करने नहीं चाहिए और उसके खिलाफ तुरंत स्टैंड लेना चाहिए।

Advertisment

वायलेंस को सहना है बिल्कुल गलत(Accepting Violence Is Wrong)

कई बार बदतमीजी,अबूसिव बिहेवियर और वायलेंस के खिलाफ एक्शन नहीं लेती और डर जाती है यह सोचकर कि उनकी बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा उन्हें कोई सपोर्ट नहीं करेगा लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है महिलाओं को खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट सेफ्टी के लिए इस अनएक्सेप्टेबल और गलत बिहेवियर के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेना चाहिए और जिस भी व्यक्ति ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है उसको सजा दिलवानी चाहिए।

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार नहीं कि वह किसी भी महिला पर अपने बाल का प्रयोग करें और बदतमीजी करें यह करना बिल्कुल गलत है और इसके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाना चाहिए और कलप्रिट को सजा मिलनी चाहिए।

Advertisment

एक बार वायलेंस होने के बाद दूसरा चांस नहीं देना चाहिए

 महिलाएं कई बार ऐसा करती है कि वायलेंस और अबूसिव बिहेवियर के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन नहीं लेती. कई बार महिला ऐसा सोचती है कि यह पहली बार ही हुआ है कभी-कभी इंसान से गलती हो जाती है और गुस्से में कर दिया होगा लेकिन किसी भी व्यक्ति को कभी भी किसी भी सिचुएशन में किसी भी वजह से आपके साथ बदतमीजी या वायलेंस करने की इजाजत नहीं है. किसी भी प्रकार की वजह किसी व्यक्ति के गलत व्यवहार को और वायलेंस को जस्टिफाई नहीं कर सकती इसीलिए अगर किसी भी महिला के साथ एक भी बार बदतमीजी या गलत व्यवहार हो तो उन्हें दोस्त उन्हें सामने वाले व्यक्ति को दूसरा चांस नहीं देना चाहिए और पहली बार में ही अच्छा सबक सिखाना चाहिए।

गलत व्यवहार को सहन करने से और गलत व्यक्ति को दूसरा मौका देना आपके लिए सेफ नहीं है और यह आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए भी हानिकारक है। महिला इतनी इंडिपेंडेंट, स्ट्रांग ओर एंपावर्ड है कि वह छोटी से छोटी रिस्पांसिबिलिटी खुद उठा सकती हैं और उन्हें अपनी लाइफ अपने टर्म पर जीने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं इसीलिए उन्हें किसी का गलत व्यवहार भी सहन नहीं करना चाहिए।

जो व्यक्ति आपके लिए सही होगा जो व्यक्ति आपसे सच्चा प्रेम करता होगा जिस व्यक्ति को आपकी फिक्र होगी वह व्यक्ति सबसे पहली प्राथमिकता आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट को देगा और आपकी सेफ्टी को देगा. इसीलिए अगर किसी व्यक्ति ने आपसे गलत व्यवहार किया है या बदतमीजी की है या वायलेंस किया है इसका मतलब आपके लिए वह व्यक्ति ठीक नहीं और आपको उसे व्यक्ति से दूर रहना चाहिए और उसके खिलाफ स्टैंड लेना चाहिए.

Women Must Take Stand
Advertisment