Advertisment

Opinion : महिलाओं के लिए "ना" कहना सीखना क्यों है ज़रूरी

ओपिनियन : अपने जीवन में हर बात में अपनी सहमति देना जरूरी नहीं है कुछ चीजों के लिए मना करना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए आज हम जानेंगे कि महिलाओं के लिए कुछ बातों के लिए ना कहना क्यों जरूरी है

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
No.png

Women Should Learn To Say NO (image credit - Liane Davey)

Why "NO" Is Important For Women : अपने जीवन में हर बात में अपनी सहमति देना जरूरी नहीं है कुछ चीजों के लिए मना करना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए आज हम जानेंगे कि महिलाओं के लिए कुछ बातों के लिए ना कहना क्यों जरूरी है

Advertisment

महिलाओं के लिए "ना" कहना सीखना क्यों है ज़रूरी

महिलाओं के लिए समाज में पहले से ही ऐसी छवि बना दी गई है जिसमें महिलाएं हर बात में पहले से ही सहमत होते हैं, उनसे कभी ना की उम्मीद ही नहीं रखी जाती है इसलिए कोई उनसे उनका कंसेंट भी नहीं लेता, पर आज हम इस आर्टिकल जानेंगे की क्यों महिलाओं के लिए ना कहना, सिखाना बहुत ज्यादा जरूरी है और किस तरह से यह चीज आगे समझ में उनकी मदद कर सकते हैं

इक्वल राइट्स

Advertisment

इक्वल राइट्स का यह मतलब है कि महिलाओं के पास किसी काम को ना खाने का उतना ही अधिकार है जो पुरुषों के पास है इसीलिए महिलाओं को कभी भी संकोच नहीं करना चाहिए यदि उनके मन में किसी भी चीज को लेकर कोई आशंका है तुम्हें इस समय उसे चीज के लिए मना कर सकती हैं और यह ना कहना समझ में उनकी इक्वल ट्रीटमेंट और इक्वली अपॉर्चुनिटी को भी दर्शाता है

एंपावरमेंट

नो कहना महिलाओं के एंपावरमेंट को दर्शाता है क्योंकि मना करना उनके राइट्स और उनके ओपिनियन को दर्शाता है जो बहुत बार समझ में दूसरों के द्वारा देखा भी नहीं जाता इसलिए कुछ कामों के लिए महिलाओं का मना करना सब बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि क्योंकि बहुत बड़ी है उनके सेल्फ रिस्पेक्ट और वैल्यू के बारे में भी समाज को दर्शाता है

Advertisment

रिस्पेक्ट फॉर बाउंड्रीज

अपनी बाउंड्री को "नो" कहकर प्रयोग करना भी बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यह कहने से एक हेल्थी तरीके से प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही मेंटेन रह सकती है, यदि हम अपने अनुसार किसी चीज के लिए मना नहीं कहेंगे तो इसका फायदा दूसरे लोग उठा सकते हैं

ओवर कमिटमेंट से जल्दी बचे

Advertisment

महिलाओं को हमेशा ओवर कमिटमेंट देने से बचना चाहिए क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि वह इमोशंस में आकर बहुत सारी रिस्पांसिबिलिटी खुद पर ले लेती हैं और इस चीज से बचने के लिए सबसे आसान उपाय है कि उन्हें मना कर देना चाहिए जिसे बाद में उनका समय और एनर्जी दोनों बच सके

सेल्फ केयर को प्रमोट करें

बहुत बार ऐसा हो सकता है कि दूसरों को कमिटमेंट देखकर आप खुद के ही स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं इसीलिए खुद की सेल्फ केयर के लिए दूसरों को मना करना सीखना चाहिए जिससे आप अपना समय बचा सके और उसे समय को यूटिलाइज करके अपना ख्याल रख सके

Advertisment

चैलेंजिंग स्टीरियोटाइप

समाज में महिलाओं को लेकर ऐसी धारणा बना ली गई है कि महिलाएं किसी भी चीज को लेकर ना कर ही नहीं सकती हैं इसलिए बहुत सी चीजों के लिए उनका कंसर्न भी नहीं लिया जाता है पर अब समय आ गया है जब महिलाएं अपना ओपिनियन रखने के लिए दूसरों को मना करें जिससे समाज हमेशा उनसे कंसर्न ले और उनकी बातों को समझ भी

No
Advertisment