5 Easy Fashion hacks: स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने के 5 आसान फैशन हैक्स

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह हर मौके पर स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखे। लेकिन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना हमेशा आसान नहीं होता| जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत किए भी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिख सकते हैं।

author-image
Tamnna Vats
New Update
Teenager Girls

Photograph: (Canva)

5 Easy Fashion hacks: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह हर मौके पर स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखे। लेकिन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना हमेशा आसान नहीं होता। कई बार महंगे कपड़े या ब्रांडेड एक्सेसरीज खरीदना संभव नहीं होता, और कभी-कभी सही आउटफिट चुनने में ही कन्फ्यूजन हो जाती है। ऐसे में कुछ सिंपल फैशन हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं, जिससे आप बिना ज्यादा मेहनत किए भी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिख सकते हैं।

Advertisment

स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने के 5 आसान फैशन हैक्

1. बेसिक्स में करें इन्वेस्ट

अगर आप हमेशा ट्रेंडी दिखना चाहते हैं, तो अपनी वार्डरोब में कुछ बेसिक लेकिन क्लासिक आइटम्स जरूर शामिल करें। जैसे कि व्हाइट शर्ट, ब्लैक जींस, डेनिम जैकेट और न्यूट्रल टोन के स्नीकर्स। ये आइटम्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते और इन्हें अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है।

Advertisment

2. एक्सेसरीज़ का कमाल

फैशन सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं होता, बल्कि एक्सेसरीज़ भी एक बड़ा रोल निभाती हैं। सही बैग, गॉगल्स, घड़ी या ज्वेलरी आपके सिंपल आउटफिट को भी ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। हमेशा अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक स्टेटमेंट पीस जरूर चुनें।

3. फिटिंग का रखें ध्यान

Advertisment

कपड़ों की फिटिंग सही होनी चाहिए, क्योंकि बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीले कपड़े आपकी पर्सनैलिटी को खराब कर सकते हैं। हमेशा अपने बॉडी टाइप के हिसाब से आउटफिट चुनें, जिससे आपका लुक बैलेंस्ड और एलिगेंट दिखे।

4. कलर कॉम्बिनेशन पर फोकस करें

फैशन में कलर कॉम्बिनेशन बहुत मायने रखता है। बहुत ज्यादा ब्राइट या मिसमैच कलर पहनने से लुक बिगड़ सकता है। न्यूट्रल और पेस्टल शेड्स हमेशा क्लासी दिखते हैं, जबकि मोनोक्रोम लुक भी काफी ट्रेंडी रहता है।

Advertisment

5. कॉन्फिडेंस सबसे जरूरी

कोई भी आउटफिट तभी स्टाइलिश लगेगा जब आप उसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करेंगे। फैशन का असली सीक्रेट आपका आत्मविश्वास होता है। अगर आप अपने लुक को लेकर सहज हैं, तो वही अट्रैक्टिव भी लगेगा। इसलिए ट्रेंड्स को फॉलो करने के बजाय अपने कम्फर्ट और पर्सनल स्टाइल को अपनाएं।

Fashion Tips Women's Fashion fashion hacks fashion