Weekly Horoscope: 12 जून से 13 जून तक क्या लिखा है आपकी राशि में

author-image
Vaishali Garg
New Update

इतिहास की दृष्टि से भारत में अनेक शास्त्र हैं जिन्हें भूगोल खगोल आदि नामों से जाना जाता है इन्हीं में से एक शास्त्र ज्योतिष शास्त्र है। इसकी विशेषता यह है कि यह आपका भविष्य बताता है भविष्य आपके आने वाले दिन का, आने वाले सप्ताह का एवं आने वाले महीने और तो और आने वाले साल तक का संपूर्ण भविष्य ज्योतिष शास्त्र से जाना जा सकता है पुरातन से आज तक अनेकों लोग अपना भविष्य जानकर अपनी योजनाओं एवं परियोजनाओं को निर्धारित करते आ रहे हैं।

तो आईए आज जानते हैं जून के तीसरे हफ्ते का राशिफल-

1- मेष राशि

Advertisment

इस सप्ताह में आप सुस्त  महसूस करेंगे जो आलस के कारण होगा। विगत समय में घटित हुए व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक मुद्दों के कारण आपके जीवन में चिंता बरकरार रहेगी। आपकी यात्रा आपके कल्पनानुसर नहीं रहेगी एवं आखरी वक्त में योजना परिवर्तन सम्भव है।
रिश्तों में खटास बरकरार रहेगी।

2- वृषभ राशि  

यह सप्ताह आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है।
आपको किसी ऐसे सुहृदय व्यक्ति की प्राप्ति हो सकती है जो आपका हृदय से सहयोग करेगा। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह सकारात्मकता लाएगा।

3- मिथुन राशि

आपकी जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी आपसे लोगों को अधिक अपेक्षाएं होंगी। व्यापार में आने वाले गुरुवार तक आप थोड़ा भ्रमित रहेंगे जिससे निर्णय लेने में थोड़ी कठिनाई होगी। आपको कोई आसानी से प्रभावित कर सकता है।

4- कर्क राशि

Advertisment

मध्य सप्ताह में अच्छा कुछ होने की संभावना है।
विगत महीनों की तुलना में इस महीने में इस सप्ताह में आप अच्छा महसूस करेंगे आपके जीवन में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ भ्रम अभी भी मौजूद रहेगा।

5- सिंह राशि

आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी और आत्मविश्वास अधिक रहेगा। पुराने समस्त मामले चाहे वो आपके व्यक्तिगत हो अथवा व्यवसायिक हो सभी आसानी व शांति से सुलझ जाएंगे।

6- कन्या राशि

आपकी योजनाओं में देरी हो सकती है आप अत्यधिक भ्रमित महसूस कर सकते हैं एवं अंत में आपको यह भी ज्ञात नहीं हुआ क्या आपको करना क्या है।सप्ताह का अंत आपके लिए अच्छा होगा।

7- तुला राशि

Advertisment

आपके जीवन में अब समय से समस्याएं समाप्त होने वाली है और जीवन में अच्छे समाचार प्राप्त होंगे आपकी संबंध आपके परिवार जनों के साथ अच्छे होंगे और आप अपने जीवन में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

8- वृश्चिक राशि

यह सप्ताह आपके लिए अधिक सुखदायक नहीं होगा ।आपके रिश्ते टूट सकते हैं और गलतफहमी के चलते आप के रिश्ते को ठेस पहुंच सकती है। कुछ दिनों से आप असुरक्षित महसूस कर रहे हैं परंतु यह अस्थाई स्थिति है इसमें शीघ्र ही परिवर्तन होगा।

9- धनु राशि

आपकी राशि में इस सप्ताह यात्रा का योग बन रहा है जो कि सकारात्मक यात्रा आपके जीवन में बेहतर प्रभाव लाएगी। आपकी कुछ रिश्तो में थोड़ी अनबन हो सकती है आपका तर्क आपके रिश्तो को ठेस पहुंचा सकता है। धैर्य बनाए रखें और तर्क से दूर रहें। एक साथ देखा नजर नहीं आ रहा है या पारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है एवं आप के द्वारा लिए गए पुराने निर्णय के कारण आपको पछतावा हो सकता है।

10- मकर राशि

Advertisment

निर्णय लेने में आपके जीवन में असमर्थता रहेगी पुरानी मुद्दों के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा यात्रा की योजनाएं सफल होंगी अथवा परिवर्तित हो जाएंगी। योजनाएं बनाने में आपको कठिनाई होगी एवं उन में देरी होगी।

11- कुंभ राशि

आपको प्रशंसा एवं सराहना की प्राप्ति होगी जो आपकी कुशलता एवं आपके नरम  व्यवहार की वजह से होगी।
आप की पैतृक संपत्ति कानूनी मामले आदि जो पुराने मुद्दे हैं वे सुलझेगे एवं उनमें समझौते होने की संभावना है।

12- मीन राशि

आप सहज महसूस करेंगे मध्य सप्ताह में चिंता एवं विश्वास से जुड़े मुद्दे उत्पन्न होंगे। लोगों की उम्मीदे आप से अधिक रहेंगी। छोटी यात्रा का योग बनता दिखाई दे रहा है।

राशिफल