Romanticizing Relationship: रिश्ते में रोमांस और जुनून बनाए रखने के 5 आसान टिप्स

रिश्ते में रोमांस बनाए रखने के लिए छोटे-छोटे और यादगार कदम उठाना आपके लिए जरूरी होता है जो आपको एक- दूसरे के ज्यादा करीब लाता है और आपका रिश्ता भी बोरिंग नहीं बनता और इसमें रोमांस और पैशन बढ़ता है।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Romantic relationship

Image: (Freepik)

5 Easy Tips To Keep Romance And Passion Alive In A Relationship: रिश्तों में समय के साथ कपल के बीच जुनून और रोमांस धीरे-धीरे कम होने लगता है। रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इतनी सारी जिम्मेदारियाँ और काम दो लोगों के बीच उस स्पार्क को कहीं दबा देती हैं जो किसी भी रिश्ते को खुशहाल और रोमांचक बनाता है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि हम अपने रिश्ते में रोमांस को बनाए रखने के लिए कुछ प्रयास करते रहें। वैसे तो रोमांस रिश्तों को मजबूत बनाए रखने का कोई रॉकेट साइंस तो नहीं है लेकिन रोमांस थोड़ी सी समझदारी और दिल से की गई कोशिशें आपके रिश्तों पर बहुत असर डालती हैं। जानिए 5 ऐसी ही टिप्स जो आपके रिश्ते में रोमांस और जुनून को बढ़ाने का काम करती हैं।

Advertisment

जुनून और रोमांस के लिए 5 टिप्स

पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बितायें 

किसी भी रिश्ते में आप एक-दूसरे के साथ समय समय बिताना सबसे जरूरी होता है क्योंकि यह आपके रिश्ते की गहराई को दर्शाता है। क्योंकि अगर दो लोग आपस में दिल से जुड़े न हों तो साथ रहकर भी उनमें दूरियां आ सकती हैं। इसलिए अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताए फिर चाहें आप किसी रोमांटिक डेट नाइट पर साथ जाएं, कोई छोटी-सी ट्रिप, लौंग ड्राइव पर जाएं या फिर घर पर ही एक साथ बैठकर फिल्म देखें। इसके साथ ही आप पार्टनर के साथ मिलकर कुकिंग कर सकती हैं, कोई ऐसी एक्टिविटी कर सकती हैं जो आप दोनों को एकसाथ जोड़ने में मदद करे और करीब लाए। इस तरह के पल न सिर्फ यादगार होते हैं बल्कि दो लोगों के बीच के इमोशनल बॉन्ड को भी मज़बूत करते हैं।

Advertisment

कपल गेम्स खेलने का प्लान

जब दो लोग साथ हँसते हैं, मस्ती करते हैं तो उनका रिश्ता बोरिंग भी नहीं होता और वो दोनों आपस में ज्यादा खुला हुआ महसूस करते हैं। इसलिए आप ऐसे Couple games जैसे कि ट्रुथ एंड डेयर, कार्ड गेम्स, पज़ल्स या रिलेशनशिप क्विज़ साथ खेल सकते हैं जो न केवाल एंटरटेनमेंट के लिए बेहतर होते हैं बल्कि एक-दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझने का मौका भी देते हैं। जब आप पार्टनर के साथ कुछ मजेदार करते हैं, फन टाइम बिताते हैं तो वह तनाव को कम करता है और रिश्ते में मस्ती का तड़का भी लग जाता है। ये छोटे-छोटे मूमेंट्स आपकी बॉन्डिंग को नई एनर्जी देते हैं।

Affection और Feelings बयां करें

Advertisment

कई बार हम दिल में बहुत सी बातें सोचते तो हैं लेकिन कभी अपने साथी से कह नहीं पाते। लेकिन रिश्ते में रोमांस बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपनी फीलिंग्स खुलकर ज़ाहिर करें। 'आई लव यू' कहना, पार्टनर को गले लगाना, हाथों में हाथ थामकर घूम लेना, सर सहला देना, ये छोटे-छोटे इशारे रिश्ते में गहराई लाते हैं और पार्टनर को आपकी तरफ अट्रैक्ट करते हैं। इसलिए अपने पार्टनर को बताइए कि वो आपके लिए कितने खास हैं, और आपको उनकी कितनी ज़रूरत है। इस तरह की वर्बल और नॉन-वर्बल एक्सप्रेशन आपके रिश्ते में एक भरोसे और अपनापन लाते हैं जो रोमांस की नींव होती है।

इंपॉर्टेंट डेट्स याद रखें और सरप्राइस प्लान करें

खास तारीखें याद रखना आपके पार्टनर को यह बता है कि आप उनके बारे में सोचते हैं और मायने रखते हैं। पार्टनर की बर्थडे, एनिवर्सरी या आपकी पहली मुलाकात की तारीख, ये सभी खास मौके रिश्ते में एक इमोशनल टच जोड़ते हैं। इन तारीखों को याद रखना और उस दिन को खास बनाना आपके पार्टनर को ये एहसास दिलाता है कि आप उनके साथ बिताए हर पल को कितनी वैल्यू देते हैं। इसके अलावा बिना किसी मौके के एक छोटा-सा गिफ्ट, हैंडमेड नोट, ग्रीटिंग्स या एक अनएक्सपेक्टेड डेट भी एक प्यारा सरप्राइज़ बन सकता है जो रिश्ते में नई जान डालते हैं और आपको एक-दूसरे के ज्यादा करीब लाते हैं।

Advertisment

फिजिकल इंटिमेसी के दौरान एक्सप्लोर करें

शारीरिक संबंध सिर्फ शरीर ही नहीं बल्कि दिल और आत्मा को भी जोड़ने का काम करता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ intimacy के दौरान, उनकी बॉडी और एक्सप्रेशन को एक्सप्लोर करते हैं, एक्सपीरियंस, फैंटेसी और म्यूचुअल कंफर्ट पर काम करते हैं तो यह न सिर्फ फिजिकल कनेक्शन को ज्यादा बेहतर बना देता है बल्कि आपके बीच का इमोशनल बॉन्ड भी मज़बूत करता है। अपने पार्टनर से बिना किसी झिझक के बात करें, अपनी पसंद-नापसंद उन्हें बताएं, उनकी इच्छाओं को जाने और एक-दूसरे की फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करते हुए साथ में एक्सप्लोर करें। ऐसा करने से रिश्ते में एक स्पार्क और नयापन आता है और रोमांस भी बढ़ता है।

रोमांस couple रिश्ते