Relationship Tips: हम सभी में से किसी को भी यह पसंद नहीं होता की हमारी तुलना किसी और से की जाए। हर व्यक्ति का अपना एक यूनिक आइडेंटीफिकेशन होता है। जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। और यही हर व्यक्ति की खूबसूरती भी होती है। लेकिन यह सब जानते हुए भी कई बार हम जाने अंजाने में अपने पार्टनर की तुलना किसी अन्य व्यक्ति से कर देते हैं। कई लोग ऐसा बार-बार करते रहते हैं जो एक बहुत बुरी आदत है। इससे एक खूबसूरत रिश्ता कई बार टूटने के मुकाम पर भी आ जाता है।
आइए जानते हैं अपने पार्टनर को दूसरों से कंपेयर न करने के 5 कारण
1. घटता है आत्मविश्वास
बार बार दूसरों से खुद को कंपेयर होता देख आपके साथी का सेल्फ कॉन्फिडेंस लेवल कम हो सकता है। उन्हें अपनी सफलताओं की जगह बस अपने खामियां दिखेगी। उनको ऐसा लगेगा की उनको छोड़ बाकी सब परफेक्ट है। जिससे उनकी लाइफ में नेगेटिविटी का स्तर बढ़ेगा। और इन सब बातों का असर उनके प्रोफेशनल लाइफ और करियर पर भी पड़ सकता है।
2. बिहेवियर में बदलाव (Change in behaviour)
दूसरे से तुलना करने की वजह आप दोनो के बीच झगड़े बढ़ सकते है। जिससे आपके साथी के स्वभाव में भी परिवर्तन आ सकता है। खुद का आकलन बार बार होता देख उनमें जलन और नकारात्मकता की भावना आती है जिससे उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है और गुस्सा भी बहुत जल्दी आ जाता है।
3. बढ़ती है टाक्सीसिटी
अगर आप अपने पार्टनर के सामने ही बार-बार किसी अन्य व्यक्ति का उदाहरण देकर उनको अच्छा और अपने पार्टनर को बुरा साबित करने की कोशिश करते है तो यह आपके रिश्ते में टाक्सीसिटी बढ़ाने का कारण हो सकता है। क्योंकि कोई नहीं चाहता की उसका पार्टनर उसकी जगह किसी और को बार बार अच्छा कहे। इससे नफरत की भावना आती है जो टाक्सीसिट का रूप ले लेती है।
4. कोई परफेक्ट नहीं होता (Nobody is perfect)
हमें यह समझने की आवश्यकता है कि कोई भी आदमी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता है सब में कोई ना कोई कमी होती है। जरूरी नहीं है कि हम किसी की जिंदगी के बारे में पूरी तरह से जानते है। इसीलिए अपने पार्टनर को दुसरे से कंपेयर करना किसी भी हद तक सही नहीं है। क्योंकि हर व्यक्ति की अपनी कमियां और खूबियां होती है।
5. रिश्ते में विश्वास की कमी
किसी भी रिश्ते में विश्वास का क्या महत्व होता है यह हम सबको पता है। जब रिश्ते में विश्वास खत्म हो जाता है तो रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है। अगर आप पार्टनर की तुलना किसी अन्य से कई बार करते है तो विश्वास में कमी आती है और साथ ही पार्टनर आपके साथ खुद को सिक्योर महसूस नहीं करता है। अगर आप अपना रिश्ता हमेशा कायम रखना चाहते हैं तो कभी भी दूसरो से अपने साथी को कंपेयर ना करें।