क्या आप गलत रिश्ते में तो नहीं है? क्या हैं रिलेशनशिप में 5 Red Flags

हर छोटी छोटी बातों में आपके पार्टनर आपसे झूट बोल रहे है या आपको उन बातों को बताते ही नहीं। कुछ भी बताकर आपको गुमराह कर देते है तो आप एक गलत रिश्ते में है। जानें अधिक इस रिलेशनशिप ब्लॉग में -

Vaishali Garg
30 Jan 2023
क्या आप गलत रिश्ते में तो नहीं है? क्या हैं रिलेशनशिप में 5 Red Flags

Red Flags In Realtionship

Red Flags In Realtionship: जब कोई रिलेशनशिप नया-नया शुरू होता है तो सब कुछ बहुत अच्छा लगता है। अपने पार्टनर की बातें, उनसे मिलने जैसी हर बात पसंद आती है। यह सब स्टार्टिंग में ही ठीक लगता है मगर कुछ समय बीतने के बाद सबकुछ बहुत हेैटीक (hectic) लगने लगता है। आप अपने रिलेशनशिप में बंदिश महसूस करने लगते है। यह सारी बातें रेड फ्लैग्स की तरफ संकेत करती है। 

जब आप अपने रिश्ते में अकेले महसूस करने लगते है आपका पार्टनर आपकी बातों पर ध्यान ही नहीं देते, वह आपसे दूर भागने लगते है। वह खुसभरा रिलेशन खत्म होने लगता है तब समझ लेना चाहिए आपको आपने रिश्ता खत्म कर देना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जो आपके रिलेशनशिप में रेड फ्लैग होने का संकेत देती है और इन्हें इग्नोर (ignore) नहीं करना चाहिए।

5 Red Flags In Realtionship

1. पार्टनर को सबके सामने टोकना

आप अपने दोस्तों या रिश्तेरदारों से मिलने जाते है और आपके मुँह से कोई गलत बात निकल जाती है तब अगर आपका पार्टनर सबके सामने आपको स्कोल्ड (scold) करता है या टोकता है तो यह आपके रिलेशन में रेड फ्लैग शो करता है।

2. पार्टनर की हर चीज को कंट्रोल करना

आप अपनी बातें नहीं रख पाते जैसा आपका पार्टनर बोल देता है आप वही मांन लेते है। वह आपको मजबूर करते है अपनी बात माने के लिए। उनका आपके ऊपर कंट्रोलिंग नेचर ( controlling nature) रहता है।

3. सपोर्ट न होना

जिस वक़्त जरूरत होती है उस वक़्त आपका पार्टनर आपके पास या आपका साथ नहीं देता। बाद में वह आपको कहते है उनके पास टाइम नहीं था। यह बातें क्लियर रेड फ्लैग शो करती है।

4. झूट बोलना

हर छोटी छोटी बातों में आपके पार्टनर आपसे झूट बोल रहे है या आपको उन बातों को बताते ही नहीं। कुछ भी बताकर आपको गुमराह कर देते है तो आप एक गलत रिश्ते में है। किसी भी रिश्ते की नीव सच्चाई पर टिकी होती है, यदि आप अपने पार्टनर से झूठ बोलेंगे तो आप ना सिर्फ अपने रिलेशनशिप में बल्कि आप अपने साथ भी गलत कर रहे हैं।

5. बेवजाह शक करना

आप चाहें किसे से भी बात करें आपको चुपके से सुनना। बिना पूछें आपके हाथ से फ़ोन छीन कर देखना आपके उपर बेवजह डाउट (doubt) करना आपके रिलेशन में रेड फ्लैग होने का संकेत है। आप एक रिलेशन में जब आते हैं जब आप एक दूसरे को बहुत ट्रस्ट करते हैं एक दूसरे के प्रति लॉयल रहते हैं ऐसे में यदि आपने चर्च कर रहे हैं तो यह गलत है।

यदि आप में से कोई भी इन समस्याओं का अपने रिलेशनशिप में सामना कर रहा है तो एक बार जरूर इस चीज पर ध्यान दें कि क्या आपको यह रिलेशनशिप खत्म कर देना चाहिए या फिर आप चाहे तो खुलकर इस विषय में अपने पार्टनर से बात करें।

अगला आर्टिकल