5 Red Flags You Should Recognize In Your Partner: सबके लाइफ में कभी ना कभी एक फेस आता है जिसमें कभी कभार वो एक रिलेशनशिप में प्रवेश करते हैं लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि क्या ये रिलेशनशिप उनके लिए सही है या फिर वो एक अनहैल्थी रिलेशनशिप में हैं। एक इंसान को अंदाजा भी नहीं लगता लेकिन उसे एक गलत रिलेशनशिप की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। आइये आपको हम बताते हैं 5 ऐसे तरीके जिससे आप अपने पार्टनर में रेड फ्लैग की पहचान कर पाएंगे।
Red Flags: अपने पार्टनर में पहचानिए ये 5 रेड फ्लैग
1. एफर्ट डालना छोड़ दें
कोई भी रिलेशनशिप बिना एफर्ट के नहीं चलती लेकिन वो एफर्ट भी एक तरफा हुआ तभी किसी रिश्ते को चलाना मुश्किल है। पहचानिए की क्या आपके लिए सामने वाला भी एफर्ट डाल रहा है या नहीं। रिश्तों में हमेशा 50-50 होना मुश्किल है l कई बार आपको उस रिश्ते को चलाने के लिए सामने वाले से 2 गुना ज्यादा मेहनत करनी होगी लेकीन जब ऐसा हमेशा करना पड़े तो वो रेड फ्लैग है।
2. वक्त ना देना
आज कल के लाइफ स्टाइल में किसी के पास वक्त नहीं लेकिन अगर आप किसी से प्यार करते है तो आप अपनो के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। किसी भी रिश्ते में अपने पार्टनर को अपना वक्त देना महत्वपूर्ण है जिससे वो रिश्ता बरकरार रह सके लेकिन अगर आपका पार्टनर दिन में कम से कम आपको 1 घंटे का भी वक्त ना दे तो ये रेड फ्लैग है।
3. परवाह ना करना
अगर आप किसी से प्यार करते है तो उसकी परवाह आप अपने आप करने लगेगे। जिससे आपको प्यार है उसकी फिकर आपको महसूस होने लगेगी। इस बात पर जरूर गौर कीजिए कि क्या आपके पार्टनर को आपकी फिकर सताती है या नहीं? क्या वो आपके पसंद, ना पसंद, सुरक्षा, खाने - पीने की परवाह करता है और उसे आपके जरूरतों का ख्याल है अगर नहीं तो ये एक रेड फ्लैग की निशानी है।
4. गुस्सा नियंत्रण में ना हो
एक इंसान का गुस्सा होना पप्राकृतिक है लेकिन अगर उसका गुस्सा उसे खुद नियंत्रण में करने नहीं आता जिसके कारण उसके अपनो को उसकी कीमत चुकानी पड़े तो इससे बड़ा रेड फ्लैग का संकेत और क्या होगा। जरूर गौर कीजिए की क्या आपका पार्टनर गुस्से में आप पर कोई हिंसा ना करे या कोई गाली गलोज ना दे। गुस्से में अगर वो कोई बात का राई का पहाड़ बना रहे हैं और आपको बात - बात में छोड़कर जाने की धमकी से रहें है तो सावधान हो जाईए।
5. आत्मसम्मान से समझौता
बिना किसी को इज्ज़त दीए आप कोई रिश्ता नहीं चला सकते गौर कीजिए कि आपको उस रिश्ते को बचाने के लिए अपनी आत्मसम्मान को तो ठेस नहीं पहुंचाना पड़ रहा और आप किसी के कंट्रोल में तो नहीं। एक रिश्ते में बड़ा या छोटा नहीं दोनों बराबर होने चाहिए।