Advertisment

5 संकेतों से जानें कहीं आप गलत रिलेशनशिप में तो नहीं

रिलेशनशिप: रिश्तों में रहते हुए दो लोगों के बीच मन मुटाव, रुठना-मनाना होना आम माना जाता है। कई बार हम ऐसे रिश्तों में फंस जाते, जो हमारे लिए सही भी नहीं रहते। खुद को खुश रखने के लिए ज़रुरी है कि आप गलत रिश्ते से समय रहते ही खुद को बाहर निकाल लें।

author-image
Ruma Singh
New Update
wrong relationship

(Image Credit- NDTV)

5 Signs That You Might Be In A Wrong Relationship: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन हर रिश्ता हमें सुखद अनुभव नहीं दे सकता। रिश्तों में रहते हुए दो लोगों के बीच मन मुटाव, रुठना-मनाना होना आम माना जाता है। कई बार हम ऐसे रिश्तों में फंस जाते, जो हमारे लिए सही भी नहीं रहते। जिस कारण लोगों के लिए उस रिश्ते से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। गलत रिश्ते न सिर्फ खुशियों को छीन लेते हैं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक तौर पर काफी नुकसान भी पहुंचा देते हैं। समय रहते यह पहचान लेना ज़रुरी होता कि आप कहीं गलत रिलेशनशिप में तो नहीं चले गए हैं।

Advertisment

5 संकेतों से जानें कहीं आप गलत रिलेशनशिप में तो नहीं

किसी भी रिश्ते को निभाना ज़रुरी है लेकिन गलत रिश्ते में बने रहना, खुद को नुकसान पहुंचाना जैसे बराबर। खुद को खुश रखने के लिए ज़रुरी है कि आप गलत रिश्ते से समय रहते ही खुद को बाहर निकाल लें। 

1. सम्मान की कमी

Advertisment

रिश्तों को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए एक-दूसरे का सम्मान करना ज़रुरी है क्योंकि हर किसी को सम्मान की ज़रुरत होती है। अगर आपका पार्टनर आपका सम्मान नहीं करता, हर वक़्त आपको नीचा दिखाने का प्रयास करता हो तो उस रिश्ते से खुद को बाहर निकाल लेना बेहतर होता है। 

2. खुशियों का अभाव

प्यार खुशियां लाता है न कि दुख। अगर आप इस रिश्ते में रहकर खुद को दुख, तनावग्रस्त, अकेला महसूस कर रहे हैं तो समझ जाना चाहिए कि आप गलत रिश्तें में आ चुके हैं। एक अच्छा साथी आपको रिश्ते में प्यार देता है न कि आपके दुख और तकलीफ का कारण बनता हो।

Advertisment

3. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना

अगर आपका साथी छोटी से छोटी बातों पर गुस्सा होकर आप पर चिल्लाने लगे तो समझ जाएं कि वह काफी गुस्सैल स्वभाव का है। बेहतर होगा कि आप इस रिश्ते से खुद को दूर रखे क्योंकि यह बाद में जाकर हिंसक रुप भी ले सकता है। 

4. रिश्ते में आजादी नहीं

Advertisment

एक रिश्ते में बंध जाने का मतलब यह नहीं होता कि आप अपने साथी के निजी जीवन में दखल देना शुरु कर दें। उन्हें भी अपने दोस्तों के साथ अपने मुताबिक जीवन जीने का हक दें। अगर वो आपके हर गतिविधि पर संदेह करता हो और किसी से भी मिलने की मंजूरी न देता हो, तो यह स्वतंत्रता का हनन है। 

5. इमोशनल ब्लैकमेल

रिश्ते में रहते हुए आप अपना फैसला खुद नहीं ले पा रहें। फैसला लेते समय आपको इमोशनली तौर पर ब्लैकमेल किया जा रहा तो यह संकेत है कि आप गलत रिलेशनशिप में रह रहे हैं। एक हेल्दी रिलेशनशिप में आपका साथी आपके हर निर्णय में आपका साथ देगा न कि ब्लैकमेल करेगा।

Abusive Relationship टॉक्सिक रिलेशन Couples Relationship गलत रिलेशन
Advertisment