Advertisment

Relationship Boredom: जानिए क्या हैं रिश्ते में बोरियत के 5 लक्षण

जब कोई रिश्ते की नई - नई शुरुवात होती है तो दोनों पार्टनर उस रिश्ते के लिए काफी खुश और एक्साइक्टेड रहते है लेकिन उम्र के साथ-साथ कई बार उस रिश्ते में बोरियत आने लगती है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
relationship kill (freepik)

( Image Credit : freepik )

5 Sings Of Boredom In A Relationship: जब किसी रिश्ते की नई - नई शुरुवात होती है तो दोनों पार्टनर उस रिश्ते के लिए काफी खुश और एक्साइक्टेड रहते हैं लेकिन उम्र के साथ-साथ कई बार उस रिश्ते में बोरियत आने लगती है। एक रिश्ते को निभाने वाले 2 लोगों की जिम्मेदारी होती है उस रिश्ते को साथ में एफर्ट डालकर अच्छा बनाए लेकन कई बार बोरियत को नजर अंदाज करने से आप अपने रिश्ते को गवां बैठते हैं। आईये हम आपको बताते हैं रिश्तों में 5 बोरियत के लक्षण।

Advertisment

Relationship Boredom: जानिए क्या हैं रिश्ते में बोरियत के 5 लक्षण

1. मिलने से मना करना

अगर आपका पार्टनर आपको सही समय नहीं दे रहा और बार - बार आपसे मिलने की बात को टाल रहा है तो शायद उसका इंटरेस्ट कही न कही इस रिश्ते से कम हो रहा है।

Advertisment

2. फोन में लगे रहना

अगर आप दोनों साथ में है और आपका पार्टनर अपने फोन में व्यस्त है और आपको आपके बातो को इग्नोर कर रहा तो ये संकेत हो सकता है की शायद वो अब इस रिश्ते से बोर हो चुका है।

3. कॉल/ मेसेज का जवाब न देना

Advertisment

हर इंसान का फोन उसके हाथ में ही रहता है मुश्किल से अगर कोई मीटिंग या जरूर काम हो तो ऐसा हो सकता है कि फोन पर ध्यान ना जाए लेकिन कोई भी मैसेज या कॉल का जवाब आपको नहीं मिल रहा तो आप इससे सावधान हो जाएँ क्योंकि ये संकेत दे रहा है कि धीरे - धीरे आपका पार्टनर रिलेशनशिप में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।

4. हर बात में लड़ना

हर इंसान एक दूसरे से बहुत अलग होते है तो ये आम बात है कि कई बार कई बात पर दोनों की आपस में सहमति ना बने लेकिन बात अगर हर बार लड़ाई में तब्दील हो रही है तो ये रिश्ते में खटास लाएगी जिसके कारण शायद आप एक दूसरे से बोर हो जाओगे।

Advertisment

5. केयर ना करना

कोई भी रिश्ता आपस में एक दूसरे का ख्याल रखकर ही चलता है कई बार ऐसा होता है की आपका पार्टनर आपका ख्याल करना छोड़ दे और उसे आपके पसंद ना पसंद से कोई मतलब ना हो या कभी भी उसे आपकी सुरक्षा की फिकर ना हो। तो ये बोरियत का संकेत हो सकता है।

relationship boredom
Advertisment