/hindi/media/media_files/eWVcVLbRB1ThF2PueEfR.png)
File Image
5 Tips To Maintain Successful Relationship: किसी भी रिश्ते को निभाना आसान बात नहीं है। रिश्ता चाहे कोई भी हो– रिश्ते को बनाए रखने के लिए हमें उस पर हर दिन थोड़ा–थोड़ा काम करना पड़ता है। हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि रिश्तों को कायम रखने के लिए अगर उनपर काम न किया जाए तो अच्छे से अच्छा रिश्ता भी टूट सकता है या ख़राब हो सकता है। हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि रिश्तों पर काम करना कितना ज़रूरी है और ऐसे में हम अपने पार्टनर को ‘फॉर ग्रांटेड’ ले लेते हैं। और यह एक अच्छे, सक्सेसफुल रिलेशनशिप की निशानी नहीं है। तो आइए जानते हैं वो 5 ज़रूरी बातें जो सक्सेसफुल रिलेशनशिप को कायम रखने के लिए बेहद ज़रूरी हैं!
सक्सेसफुल रिलेशनशिप को कायम रखने के लिए 5 महत्त्वपूर्ण बातें
1. एक दूसरे पर विश्वास करें
किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज़ है वह है विश्वास क्योंकि विश्वास की नींव पर ही रिश्ते की इमारत खड़ी हो सकती है। अगर नींव डगमगा जाए तो पूरी इमारत ही ढह जाएगी। विश्वास को बनाने और बनाए रखने के लिए हर दिन सच्ची कोशिश करें।
2. अपने व्यवहार का मूल्यांकन करें
रिश्ते में हम अपने पार्टनर से कैसा व्यवहार करते हैं, हमारे व्यवहार का उनपर क्या असर पड़ता है– हमें इसका मूल्यांकन करते रहना चाहिए। और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने ख़राब मूड का गुस्सा या फ्रस्ट्रेशन हम अपने पार्टनर पर न उतारें। अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें, अपनी भावनाओं के बारे में ठहर कर सोचें और उसके बाद अपने पार्टनर से साझा करें।
3. हेल्दी बाउंड्रीज़ बनाएँ और निभाएँ
रिश्ते में एक दूसरे की ज़रूरतों और बाउंड्रीज़ को समझना और उनका सम्मान करना बहुत ज़रूरी है। अपनी बाउंड्रीज़ और ज़रूरतों को एक दूसरे से साझा करने के बाद उनपर निरंतर काम करते रहें। रिश्ते में हम कई बार पार्टनर की भावनाओं, ज़रूरतों और बाउंड्रीज़ को अनदेखा कर देते हैं। ऐसा बार– बार करते रहने से दोनों में दूरियाँ आ सकती हैं। और आपका/आपकी पार्टनर आपसे खुल कर बातें साझा करने में झिझक महसूस कर सकता/सकती है।
4. व्यक्तित्व मिटाने की कोशिश न करें
रिलेशनशिप में आने पर हर व्यक्ति में बदलाव आता है जो कि स्वाभाविक है। लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि हम अपने पार्टनर पर अपने विचार, तौर–तरीके इत्यादि थोपने की कोशिश न करें। हमें अपने पार्टनर के अस्तित्व और व्यक्तित्व को मिटाए बिना उन्हें स्वीकार करना चाहिए।
5. एक दूसरे का सम्मान करें
रिश्ते में दोनों पक्ष अपना और अपने पार्टनर का सम्मान करे यह ज़रूरी है। दूसरे का सम्मान करना जितना ज़रूरी है उतना ही अपना सम्मान करना तथा अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना भी। किसी भी रिश्ते को कायम रखने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हम दूसरे व्यक्ति का सम्मान करें, उनकी गरिमा को ठेस न पहुंचाएँ।