5 टिप्स अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ता बनाने के लिए

जब आप एक रिलेशनशिप में होते हैं, तो आप भी चाहते होते हैं कि आपका रिश्ता मज़बूत रहे, प्यार से भरा रहे, विशवास से भरा हो और वो अटूट रहे। लेकिन ऐसा रिश्ता मिलता नहीं, उसे बनाये रखना पड़ता है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
happy couple(freepik)

5 Tips To Make A Stronger Bond With Your Partner(image source: freepik)

5 Tips To Make A Stronger Bond With Your Partner: जब आप एक रिलेशनशिप में होते हैं, तो आप भी चाहते होते हैं कि आपका रिश्ता मज़बूत रहे, प्यार से भरा रहे, विशवास से भरा हो और वो अटूट रहे। लेकिन ऐसा रिश्ता मिलता नहीं, उसे बनाये रखना पड़ता है। 

5 टिप्स अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ता बनाने के लिए

Advertisment

रिश्ते दो पहियों की जारी होती है, कभी कभी अगर एक पहिया ख़राब भी हो जाये तो दूसरे पहिये को उसे कुछ वक़्त खींच कर उस स्थान पर पहुंचाना पड़ता है जिधर उस ख़राब पहिये की मरम्मत हो जाए। लोग अक्सर यहीं गिवअप कर देते हैं। यह समझना बहुत ही ज़रूरी है कि अगर कभी आप ऐसे दो-रही पर खड़े हो तो यह ज़रूर याद करे कि आप उस व्यक्ति से कितना प्यार करते है और यदि आप उन्हें छोड़ सकते हैं? रिश्ता लम्बा चलने को बहुत सी चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है। आइये पढ़े इस ब्लॉग में की हम अपने पार्टनर से अपना रिश्ता और मज़बूत कैसे करें। 

1. भावनाओ को समझें 

कभी भी अपने रिश्ते में भावनाओ की दूरी ना आने दे और यदि आजाये तो उसे जल्द से जल्द ठीक करे. यदि आपके दिलों की दूरी ना रहे, तो चाहे मीलों की दूरी हो जाये, आपका रिश्ता अटूट रहेगा। 

2. कम्युनिकेट 

अपने पार्टनर से सारे तक़लीफ, परेशानी, दुःख, ख़ुशी बांटना सीखे। कोई भी बात अपने तक ना रखे। मन की बात ज़ाहिर करना और आगे वाले की समझना, बहुत ही ज़रूरी होता है एक स्वस्थ रिश्ते के लिए। 

3. क्वालिटी टाइम 

Advertisment

अपने पार्टनर के साथ, कोशिश करे की कुछ अच्छे पल ज़रूर बिताये। अक्सर हम अपने रोज़ के व्यस्त लाइफ से अपने पार्टनर के संग बिताने को समय निकालना भूल जाते है। यह समय निकलने से आपके रिश्ते को कई सारे फायदे होंगे और आपको बेहद ख़ुशी के पल नसीब होंगे। इन समय में आप साथ में कुछ भी ऐसा कर सकते है जिससे आप दोनों को ख़ुशी की अनुभूति हो। 

4. झगड़ा सही से सुलझाए 

यदि हम झगड़ते है तो इसका यह मतलब नहीं होता की हमारा रिश्ता मज़बूत नहीं यही, बल्कि झड़ना एक मज़बूत रिश्ते की निशानी होती है। लेकिन हम उस झगडे को सुलझाते कैसे है, यह एक बहुत ही ज़रूरी बात होती है। गुस्से में सोच समझ कर बोलने का प्रयास करना चाहिए और यदि बोल दे तो उसकी माफ़ी ज़रूर मांगे।

5. भरोसा ना तोड़े 

एक मज़बूत रिश्ते की नीव हमेशा भरोसा होता है। हमेशा कोशिश करे कि अपने पार्टनर का भरोसा ना तोड़ें। क्यूंकि अक्सर गलती की माफ़ी मिल जाती है लेकिन भरोसे के पैन की सिलवट ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

रिलेशनशिप