Advertisment

Relationship Tips: खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए 6 सुझाव

एक सुखी शादीशुदा जीवन हर व्यक्ति का सपना होता है, सभी चाहते है कि उनके रिश्ते में कोई खटास न आए, जानते हैं खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए कुछ सुझाव जो आपकी मदद कर सकते हैं।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
titled design (1).png

(Image Source: freepik)

Relationship Tips: एक सुखी शादीशुदा जीवन हर व्यक्ति का सपना होता है, सभी चाहते है के उनके रिश्ते में कोई खटास न आए मगर हर रिश्ते में कठिनाइयां और परेशानी न आए ऐसा मुमकिन तो नही है। एक रिश्ता मजबूत तभी होता है जब दोनो तरफ से बराबर सपोर्ट हो, रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए बहुत मेहनत लगती है और बिगड़ने में बस कुछ सेकंड्स। सभी रिश्तो में उतार चढ़ाव आते है बस जरूरत होती है तो मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहने की। रिश्ता सफल बनाने के लिए दोनो को बराबर भूमिका निभानी होती है, जानते हैं खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए कुछ सुझाव जो आपकी मदद कर सकते है।

Advertisment

खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए 6 सुझाव

एक दूसरे की रिस्पेक्ट करें

रिश्ते में एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना बहुत जरूरी होता है, इससे रिश्ता मजबूत होता है अपने पार्टनर की रिस्पेक्ट करे चाहे लव मैरिज हो या अरेंज इससे रिश्ते की मजबूती पता चलती है। अक्सर देखा गया है के महिलाएं पुरषों को तो सम्मान देती है मगर बदले में उन्हें सिर्फ निराशा ही मिलती है, इस चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी है के हम अपने पार्टनर से अपशब्द न बोले और उनके सम्मान को ठेस न पहुंचाए।

Advertisment

एक दूसरे के साथ समय बिताए

रिश्ते के शुरुवाती दिनों में पार्टनर साथ समय बिताते हैं मगर जैसे – जैसे रिश्ता पुराना होने लगता है तो हम अपने पार्टनर को कैजुअली लेने लगते है, इस वजह से झगड़े बढ़ने लगते है अगर आप साथ में टाइम स्पेंड करेंगे तो आप बेहतर तरीके से अपने झगड़ो को सुलझा पाएंगे और आप ये भी जान सकते है के उनके मन में क्या चल रहा है।

एक दूसरे पर विश्वास करें

Advertisment

इसमें कोई दोराहे नही के एक रिश्ते की नीव भरोसा है, अपने पार्टनर पर भरोसा रखना चाहिए अपने पार्टनर को बाहर अकेले निकलने से अगर आप रोकते हैं तो ऐसा मत करे ऐसे रिश्ते बिगड़ जाते है और कमज़ोर होने लगते है। जिस रिश्ते में हर छोटी बात को लेकर टोकना होता है वे ज्यादा नहीं चलते इसलिए एक दूसरे पर भरोसा रखना जरूरी हैं।

आपस में बातचीत करें

एक दूसरे से बात करना बहुत जरूरी होता है लाइफ में आप कोई फैसला लेना चाहते है तो उसमे अगर आप अपने पार्टनर को शामिल करेंगे और सलाह भी लेंगे तो रिश्ता मजबूत होगा पूरे दिनभर का अनुभव भी बताएं और समस्याओं को बता कर साथ में उन्हें हल करने की कोशिश करें। खुशियों और दुःखों को साझा करें, आपस में बातचीत कर एक दूसरे के शौको को भी बता सकते है और सपोर्ट कर सकते हैं।

Advertisment

माफ करना सीखें

ऐसा कोई इंसान भी जो गलती न करता हो, इंसान गलती से ही सीखता है अगर आपके पार्टनर से कोई भूल हो जाए तो उसे समझाए आज उससे गलती हुई है कल आपसे भी हो सकती है, लड़ने के बहाने मत ढूंढे पास्ट से जुड़ी बाते सामने नहीं लानी चहिए इससे झगड़ा बढ़ सकता है इसलिए आगे बढ़े और उसे माफ करना सीखें। 

एक दूसरे को सपोर्ट करें

शादीशुदा जीवन में कई बदलाव और मुश्किलें आती है हर सिचुएशन में एक दूसरे के साथ खड़े रहे अगर आपका पार्टनर लाइफ में कुछ करना चाहता है तो उसको मोटिवेट करे नीचा न दिखाए। अक्सर लड़कियों को शादी के बाद काम न करने को बोला जाता है, ऐसे में अगर वे काम करना चाहती है तो उसको रोकना नहीं चहिए इससे रिश्ता कमज़ोर हो सकता है तो जरूरी है आप एक दूसरे को सपोर्ट करें। ताकि अगर आपके पार्टनर को आपकी जरूरत हो तो वे बात करने में आपसे हिचकिचाएं नही।

relationship relationship tips
Advertisment