Advertisment

Modern Rishte Aur Ladkiyan: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आने वाले प्रॉब्लम्स

इस रिश्ते में रिश्ते में भावनात्मक संबंध मजबूत बनते हैं पर शारीरिक दूरी देखने को मिलती है। यह दूरी किसी चुनौती से काम नहीं होती, इन चुनौतियों को समय के साथ पहचान और समझ लेना ही रिश्ते को आगे बढ़ा सकता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
long distance relation

(File Image)

Challenges in Long-Distance Relationships: रिश्ता हमारे जीवन में एक बहुत महत्त्वपूर्ण पहलू अंतिम होता है। आज के समय में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप लोगों के बीच अति सामान्य बनते जा रहा है, जिसका मतलब होता है शारीरिक रूप से दूर होना पर भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जुड़े होना। इस प्रकार के रिश्ते में भावनात्मक संबंध मजबूत बनते हैं पर शारीरिक दूरी देखने को मिलती है। यह दूरी किसी चुनौती से काम नहीं होती, इन चुनौतियों को समय के साथ पहचान और समझ लेना ही रिश्ते को आगे बढ़ा सकता है। तो आईए जानते हैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आने वाले कुछ प्रॉब्लम्स।

Advertisment

Long distance relationship में आने वाले 5 प्रॉब्लम्स

1. Communication Gap

Long distance relationship में सबसे बड़ी चुनौती communication की होती है। अलग-अलग समय, बिजी शेड्यूल और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों के चलते दोनों पार्टनर के बीच communication Gap देखने को मिलता है। जिसकी वजह से वे एक दूसरे की भावनाओं, विचारों और ज़रूरतों को ठीक से समझने में असमर्थ होता है।

Advertisment

2. Lack of Trust

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में एक आम समस्या Trust की कमी होती है। दूरी और संपर्क की कमी से शक और Insecurity की भावना उत्पन्न हो सकती है। कभी-कभी पार्टनर का किसी दूसरे व्यक्ति से नज़दीकी बढ़ने का डर या यह सोचना कि वह Loyal नहीं है, रिश्ते को प्रभावित करता है। किसी भी रिश्ते की नीव विश्वास पर टिकी होती है। बेवजह शक करने से बचें और एक-दूसरे पर Trust करें।

3. Loneliness

Advertisment

Long distance relationship शारीरिक दूरी होती है। जब आपका पार्टनर आपके पास न हो, तो अकेलापन महसूस होना स्वाभाविक है। जब आप किसी कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हों या Mental Support की आवश्यकता हो और आपका पार्टनर उस समय शारीरिक रूप से उपलब्ध न हो, तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है तो अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए अपने करीबी दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताएं।

4. Uncertainty About Future

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यह Uncertainty होती है कि भविष्य में कब और कैसे दोनों पार्टनर एक ही जगह रह पाएंगे। भविष्य की यह Uncertainty चिंता और तनाव को जन्म देती है, जिसकी वजह से रिश्ते में दरार आने का खतरा होता है। अगर ऐसी समस्या आ रही है तो दोनों पार्टनर को मिलकर यह चर्चा करनी चाहिए की कब और कैसे वे एक साथ रह पाएंगे। Future planning करे जिससे रिश्ते में Clarity आएगी।

Advertisment

5. Misunderstandings

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कम्यूनिकेशन का अलग प्रभाव होता है, जिससे कई बार छोटी-छोटी बातें बड़ी गलतफहमियों का रूप ले सकती हैं। समय पर बात न कर पाना, नेगेटिव टोन का गलत अर्थ निकालना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। हमें ये हमेशा ध्यान रखना चाहिए की किसी भी रिश्ते में समस्या को बढ़ने से पहले ही उसे क्लियर करे और उस पर चर्चा करें।

Long distance relationship relationship Modern Rishte Aur Ladkiyan Healthy relationship signs
Advertisment